Honor Choice Watch: स्टाइलिश और फंक्शनल, डेली यूज़ के लिए सही है ये प्रीमियम स्मार्टवॉच

Updated : Mar 01, 2024 14:39
|
Editorji News Desk
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹6,499
1.95" AMOLED Display 120 Sports Modes Heart Rate Monitor SpO2 Monitor
300mAh Battery Bluetooth Calling Honor Health App SOS Feature
हमारी समीक्षा
8 / 10
Design8/10
Battery8.5/10
Display8.5/10
Software8/10
Features8/10
खूबियां
  • 1.95" AMOLED Display
  • 1 Week Battery Backup
  • Smooth UI
कमियां
  • Generic design
  • A bit overpriced

हेलो दोस्तो! आज के वीडियो में, हम बात करेंगे एक ऐसे प्रोडक्ट की जो हॉनर एक्स9बी के साथ लॉन्च हुआ था - ये है हॉनर Choice वॉच, जिसकी कीमत है 6,499 रुपये.

अगर आप सोच रहे हैं कि इस घड़ी में नया क्या है और यह आपके लिए सही "Choice" है या नहीं, तो इस वीडियो को देख रहे हैं.

Design

इस वॉच का डिज़ाइन मुझे कुछ ज़्यादा ओरिजिनल नहीं लगेगा. ये काफी हद तक दूसरी स्मार्टवॉच जैसी लगती है जो इस प्राइस रेंज में आती है.

लेकिन, ये स्लीक और लाइटवेट है. मैटेलिक टेक्सचर देखने को मिल जाता है. बैंड भी आरामदायक है; मैंने इसको लगातार 12 घंटे पहना और कोई दिक्कत नहीं आई.

बैंड सॉफ्ट है, लेकिन थोड़ा और प्रीमियम हो सकता है. इंटरचेंजेबल बैंड का ऑप्शन है, तो आप अपने हिसाब से बैंड बदल सकते हैं. पर याद रहे, बॉक्स में एक्स्ट्रा बैंड नहीं मिलते, अलग से खरीदना पड़ेगा.

एक तरफ क्राउन मिलता है, जो आम तौर पर काम नहीं करता अगर आप सेटिंग्स में स्क्रॉल करना चाहते हो. दुसरी साइड पे स्पीकर हैं और बैक पे सेंसर मिलते हैं.

वॉच 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस लेवल के साथ आती है, तो आप इसे पहनकर आसानी से स्विमिंग कर सकते हैं.

इसका डिस्प्ले रेक्टेंगल शेप का है और देखने में अच्छा लगता है, लेकिन मैं बेजल्स का बड़ा फैन नहीं हूं. बेजल्स यूनिफॉर्म हैं लेकिन बड़े हैं, कीमत के हिसाब से देखें तो. मेरे हिसाब से इनको बेज़ल-लेस डिज़ाइन देना चाहिए था.

यह भी देखें: Honor X9b Review in Hindi: एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले, Buy or Not? जानिये कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स

Display

Honor Choice Watch में एक 1.95 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 410 x 502 है, साथ ही 60Hz रिफ्रेश रेट, 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 332ppi पिक्सल डेंसिटी है.

देखो डिस्प्ले अच्छी है, ब्राइट है, 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. तो धूप में आप इस घड़ी को बिना किसी झिझक के आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

और हां, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर भी है. ये बहुत ज्यादा ब्राइट नहीं है लेकिन सूरज की रोशनी में भी ठीक काम करता है. लेकिन एक बात है जो मैं आपको बताना चाहता हूं, जब एओडी ऑन होती है, तो इसका वेक बाय रिस्ट फीचर काम नहीं करता. AOD को ऑफ कर दो तो फिर से चलने लगता है. थोड़ा अजीब है ना?

फिर से मैं यह बात दोहराऊंगा कि इस कीमत के हिसाब से इनको बेज़ल लेस डिस्प्ले तो देनी ही चाहिए थी.

Software & Features

इसका यूजर इंटरफ़ेस कहीं देखा लग रहा है. काम अच्छे से करता है और स्मूथ भी है. लैगी फील नहीं होता. वॉच फेसेस को आप अपनी पसंद के मुताबिक चेंज कर सकते हैं. इसमे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) वॉच फेस भी उपलब्ध हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग है और अच्छे से काम करती है और आवाज भी क्लियर सुनाती है.

इसमें SOS कॉलिंग का फीचर भी है. इमरजेंसी सिचुएशन में, आपको बस तीन बार क्राउन को प्रेस करना है. आपके फोन से आपके इमरजेंसी कांटेक्ट को कॉल डायल हो जाएगा. इमरजेंसी कांटेक्ट के लिए आपको इनकी ऐप में कांटेक्ट ऐड करना है और फिर वॉच की सेटिंग में जाके कांटेक्ट को सेलेक्ट कर लेना है.

आपको इसमें वही बेसिक हेल्थ ट्रैकिंग मिलती है जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 चेक, स्ट्रेस चेक और आपको एक्सरसाइज मोड भी मिल जाते हैं.

एक चीज जो मुझे पसंद आई, वो है इसके सेंसर की एक्यूरेसी. मैंने वॉच को बोतल और मोमबत्ती पर टेस्ट किया और इसने किसी भी तरह की गलत रीडिंग नहीं दी, जो एक अच्छी बात है.

वॉच में वॉयस मेमो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसमें कंपास भी है. आप वॉच में कैलकुलेटर का यूज भी कर सकते हैं. इस वॉच में GPS भी लगा हुआ है. तो अगर आप आउटडोर वर्कआउट कर रहे हैं तो ये आपके काम आ सकता है.

Honor हेल्थ ऐप के जरिए आप इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं. ये ऐप काफी स्ट्रेटफारवर्ड और यूजर फ्रेंडली है. ऐप में एक वॉच फेस मार्केट है, जहां से आप अलग-अलग तरह के वॉच फेस डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, ऐप में 120 वर्कआउट मोड भी उपलब्ध हैं.

एक चीज जो मुझे इस ऐप में खास पसंद आई, वो है कि आपके ऐप के अंदर ही वर्कआउट कंटेंट मिल जाता है, वो भी बिल्कुल फ्री में.

Battery

तो, Honor Choice Watch, 300mAh बैटरी के साथ आती है और कंपनी 12 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा कर रही है.

लेकिन इसको मैंने 24 घंटे पहना और इसकी बैटरी 70% से 39% आगे थी AOD चालू होने के साथ. तो आप कह सकते हैं, आपको यह वॉच, आपके उपयोग के आधार पर 1 हफ्ते का बैटरी बैकअप तो दे ही देगा.

वैसे, मुझे तो इस घड़ी को चार्ज करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि जब से ये आई है, इसकी बैटरी अब तक ख़तम ही नहीं हुई.

Verdict

अगर में अपना एक्सपीरियंस शेयर करूँ तो मुझे इसकी डिस्प्ले काफी अच्छी लगी और ये आरामदायक भी है. और बैटरी एक हफ्ते तक चल जाती है, तो ये एक बड़ा प्लस पॉइंट है.

लेकिन, इस घड़ी की कीमत 6,499 रुपये है, थोड़ा ज्यादा लगता है, क्योंकि इसके बहुत से फीचर्स आपको कम महंगी स्मार्टवॉच में भी मिल जाते हैं. मूल रूप से, ये एक डीसन्ट स्मार्टवॉच है जो शायद थोड़ी और कॉम्पिटिटिव प्राइस पर आ सकती थी.

Honor

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!