15 फरवरी को भारत में लॉन्च हुए HONOR X9b स्मार्टफोन के साथ कंपनी अब Honor प्रोटेक्ट प्लान नाम का एक खास ऑफर दे रही है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को चार बड़े फायदे मिल रहे हैं:
6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 18 महीने के लिए डोर-टू-डोर सर्विस असिस्टेंट, 30 दिन के अंदर एश्योर्ड बाय बैक ऑप्शन और 180 दिन की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है.
HONOR X9b फोन में एक एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले होने का दावा किया गया है, जिसके कारण यह ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा. लेकिन फिर भी, ग्राहकों को एक टेंशन फ्री एक्सपीरियंस देने के लिए, HONOR एक जबर्दस्त प्लान लेकर आया है.
HONOR Protect Plan की कीमत 2999 रुपये है, लेकिन HONOR X9b फोन के ग्राहकों को यह मुफ्त दिया जाएगा.
HONOR X9b खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी कुछ शानदार ऑफर दे रही है. इनमें से सबसे खास ऑफर है स्क्रीन रिप्लेसमेंट का.
अगर कोई ग्राहक 6 महीने के अंदर फोन की स्क्रीन तोड़ देता है तो कंपनी उसे एक बार फ्री में बदल देगी. ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ एक बार ही मिलेगा.
इसके अलावा, अगर फोन में कोई भी खराबी आती है तो कंपनी डोर-स्टेप सर्विस देगी. यानी आपको फोन ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी घर पर ही फोन को पिकअप करेगी और ठीक करके वापस लाएगी.
अगर आपको Honor X9b 30 दिनों के अंदर पसंद नहीं आता है, तो आप 90% तक पैसा वापस पा सकते हैं.
Honor ने इस फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है. इस फोन की कीमत 25,999 रुपये है. यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है: मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ओशन ब्लू.
डिस्प्ले:
6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन
1.5K रेजॉल्यूशन (2652 x 1200 पिक्सल)
कैमरा:
108MP का प्राइमरी कैमरा
5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
2MP का मैक्रो कैमरा
16MP का फ्रंट कैमरा
प्रोसेसर:
Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट
Adreno 710 GPU
सॉफ्टवेयर:
Android 13
MagicOS 7.2
बैटरी:
5800mAh की बैटरी
35W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी:
5G
4G LTE
Wi-Fi 5
Bluetooth 5.1
GPS