Honor ने एक यूनिक डिजाइन वाला फोन चीन में लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor V Purse है. यह फोन एक पर्स की तरह दिखता है और इसे एक चैन से लटकाया जा सकता है. इस फोन की स्टाइलिश डिजाइन देख कर आप भी कन्फ्यूज हो सकते हैं कि यह फोन ही है या हैंड पर्स.
Honor कंपनी फोन को बदले जाने वाले स्ट्रैप्स और चेन के साथ लाई है. स्ट्रैप्स के लिए कंपनी ने वीगन लेदर का मटीरियल का इस्तेमाल किया है. वहीं ये एक फोल्डेबल फोन है, इसे ऊपर की तरफ से फोल्ड कर पाएंगे. इसके एक तरफ कैमरा हैं. साथ इसमें एक हुक दिया गया है, जिससे इसे हैंडबैग की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा कॉल आने पर आप इस फोल्ड करेंगे तो डिस्प्ले बड़ी हो जाएगी.
Honor V Purse में 7.71 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में Snapdragon 778G 6nm चिपसेट है, जो 16GB RAM के साथ काम करता है. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Honor V Purse को चीन में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है:
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ¥5,999 (लगभग ₹70,000)
16GB RAM + 512GB स्टोरेज: ¥6,599 (लगभग ₹75,000)
Honor V Purse को चीन में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है
यह भी देखें : Jabra ने लॉन्च किए धांसू इयरबड्स, एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन मिलेगा, भारत में इतनी होगी कीमत