Honor X9b और Poco X6 Pro 5G: ₹1000 के अंतर में कौन है बेहतर?

Updated : Feb 19, 2024 13:29
|
Editorji News Desk

Honor X9b, Honor द्वारा भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया एक स्मार्टफोन है.कंपनी का दावा है कि यह फोन अनब्रेकेबल डिस्प्ले के साथ आता है, यानी गिरने पर भी डिस्प्ले नहीं टूटेगा. 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ, X9b का सीधा मुकाबला Poco X6 Pro 5G से है.

डिस्प्ले:

Honor X9b में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K (1200×2652 पिक्सल) रेज़लूशन सपोर्ट करता है. वहीँ  Poco F5 में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिजॉल्यूशन, डॉल्बी विजन, 12-बिट कलर, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट करता है.

दोनों स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेज़लूशन वाले एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं. Honor X9b में एक कर्व्ड डिस्प्ले है जो प्रीमियम लुक देता है और टिकाऊ भी होता है. Poco F5 में एक फ्लैट डिस्प्ले है जो काफी ब्राइट है. जिसे वे लोग पसंद कर सकते हैं जो कर्व्ज पैनल पसंद नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Oneplus Buds 3 Review: क्या यह है बेस्ट वायरलेस इयरबड्स अंडर 6000?

परफॉर्मंस और फीचर्स:

Poco X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर है, जो Honor X9b में मौजूद Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से कहीं ज्यादा पावरफुल है.

Poco X6 Pro में 12GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज भी है, जो Honor X9b में मौजूद 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से तेज है. साथ ही Poco X6 Pro में 8GB Virtual RAM का भी सपोर्ट है.

X6 Pro नवीनतम Android 14 पर चलता है, जबकि Honor X9b पुराने Android 13 पर चलता है. इस प्रकार, Poco X6 Pro प्रदर्शन और फीचर्स के मामले में Honor X9b से काफी आगे है.

बैटरी और कैमरा:

Honor X9b में 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी है, जो आपको पूरे दिन का बैकअप दे सकती है. Poco X6 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है, जो थोड़ी छोटी है, लेकिन तेज़ी से चार्ज होती है.

कैमरे के मामले में, Honor X9b में Poco X6 Pro के कम्पैरिसन में बेहतर कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हैं. Honor X9b में f/1.75 अपर्चर के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस है और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Poco X6 Pro में f/1.69 अपर्चर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा है और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Honor X9b में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) भी है.

Poco

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!