Xiaomi ने 26 अक्टूबर को HyperOS नामक एक नया अपडेट पेश किया था. तब से, कंपनी इस अपडेट को विभिन्न डिवाइसों पर टेस्ट कर रही थी. अब यह अपडेट Redmi Note 11 Pro 4G के लिए भी जारी कर दिया गया है.
Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 सीरीज का एक लोकप्रिय मॉडल है और यह अपडेट फोन में कई नए फीचर्स और सुधार लाएगा.
Redmi Note 11 Pro को 2021 में लॉन्च किया गया था और इसमें Android 11 पर आधारित MIUI 13 था. आज, यह डिवाइस अपना आखिरी बड़ा अपडेट प्राप्त कर रहा है, जो Android 13 पर आधारित हाइपरओएस है.
इस अपडेट में कुछ नए फीचर्स हैं, लेकिन यह अन्य डिवाइस के लिए उपलब्ध हाइपरओएस अपडेट की तुलना में छोटा है.
हाइपरओएस अपडेट का बिल्ड नंबर OS1.0.2.0.TGDMIXM है और यह फिलहाल केवल Mi Pilots के लिए उपलब्ध है. यह अपडेट भविष्य में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस अपडेट में फरवरी 2024 सिक्योरिटी पैच भी शामिल है, जो फोन को सुरक्षित बनाता है.
Redmi Note 11 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है. बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 भी लगाया गया है.
प्रोसेसर की बात करें तो Redmi Note 11 Pro में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर है जो 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. Redmi Note 11 Pro Plus में Snapdragon 695 प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है.
दोनों फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 13 वर्जन पर चलते हैं.
Redmi Note 11 Pro सीरीज में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है. Redmi Note 11 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है.
5000mAh की दमदार बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और बॉक्स में चार्जर भी शामिल है.