Apple ने पिछले साल iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी, जिसकी खूब बिक्री हुई थी. 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट में लॉन्च हुए इस फोन की कीमतें क्रमशः 79,000 रुपये, 89,000 रुपये और 1,09,000 रुपये थीं.
Flipkart End of Season Sale में 18% की छूट
1 जून से चल रही Flipkart की End of Season Sale में iPhone 15 पर 18% की छूट मिल रही है. यह छूट बेसिक मॉडल (128GB) पर लागू है, जिसे आप सिर्फ 64,999 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते हैं.
पुराने फोन से छूट
इस सेल में आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके भी इस आईफोन को ऑर्डर कर सकते हैं.
iPhone 15 की खूबियां
- कलर वैरिएंट: 6.1 इंच स्क्रीन वाला ये iPhone 15 पांच कलर वैरिएंट में बिक रहा है, जिनमें पीला, हरा, नीला, काला और गुलाबी शामिल है. फोन में Dynamic Island notch का डिजाइन ऐलीमेंट देखने को मिल रहा है.
- बैटरी: Apple का दावा है कि इस फोन को 1,000 बार चार्ज करने के बाद भी इसकी बैटरी 80% क्षमता बनाए रखने में सक्षम है. यानी आप पूरे दिन इस फोन का इस्तेमाल बिना चार्ज किए भी कर पाएंगे. इसे चार्ज करने के लिए USB Type-C चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- कैमरा: फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसे कम रोशनी में भी फोटोशूट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
- प्रोसेसर: iPhone 15 में A16 बायोचिप लगा हुआ है, जो इसकी परफॉर्मेंस और स्पीड को बढ़ाता है.
अगर आप iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Flipkart की यह सेल आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.
यह भी देखें: Oneplus13: Snapdragon 8 Gen 4, 2K LTPO डिस्प्ले और 50MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ आने वाला है?