लीक की गई जानकारी के अनुसार, Apple इस साल सितंबर के आसपास iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकता है. हमेशा की तरह, इस बार भी कंपनी चार मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश कर सकती है.
माना जा रहा है कि इस साल के मॉडल पिछले मॉडल्स की तुलना में प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी हर क्षेत्र में बेहतर होंगे.
दिलचस्प बात यह है कि इस बार Apple तेज़ चार्जिंग स्पीड को भी सपोर्ट कर सकता है, लेकिन हमेशा की तरह रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जाएगा.
डिजाइन
आने वाली खबरों के अनुसार, Apple वर्ष 2024 के iPhones के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं करेगा. हालांकि, लीक में एक नए कैप्चर बटन की ओर इशारा किया गया है, जो खास तौर पर वीडियो बनाने के लिए होगा.
कहा जा रहा है कि यह बटन, हैप्टिक फीडबैक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जिससे यूजर्स को दबाने पर एक स्पर्श संवेदना मिलेगी.
साथ ही, स्टैंडर्ड मॉडलों में एक नए एक्शन बटन को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, सभी मॉडलों में पंच-होल डिजाइन और USB टाइप-C पोर्ट बने रहने की संभावना है.
प्रोसेसर
अपकमिंग iPhone 16 Pro सीरीज के प्रो मॉडल अलग हो सकते हैं, क्योंकि अफवाहों में इनमें खास A18 प्रो चिपसेट का इस्तेमाल किए जाने का दावा है, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल में A17 चिप का मॉडिफाइड वर्जन मिलने की संभावना है.
हालांकि, यह चिप पिछले iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पाए जाने वाले A17 प्रो से अलग हो सकता है.
आने वाले समय में और लीक्स सामने आने पर ही चिपसेट की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ग्रेफीन को शामिल किया जा सकता है.
बैटरी
अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के लिए लीक में बड़ी बैटरी क्षमता और तेज़ चार्जिंग की झलक मिलती है. कहा जा रहा है कि ये फोन 40W तक की वायर्ड चार्जिंग और 20W की मैगसेफ चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं.
जहां iPhone 16 में 3,561mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, वहीं iPhone 16 Plus में 4,006mAh की बैटरी आ सकती है.
प्रो मॉडल के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स के अनुसार iPhone 16 Pro Max में सबसे दमदार 4,676mAh की बैटरी हो सकती है. हालांकि, यह देखना बाकी है कि कंपनी आने वाले मॉडलों में ये फीचर्स शामिल करती है या नहीं.