Apple अपने iPhone SE मॉडल्स में बदलाव करने की योजना बना रहा है. जिसमें आपको डिजाइन से लेकर कैमरा तक, कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. iPhone 14 से प्रेरणा लेते हुए, कंपनी इस फोन में कई महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone SE की फोर्थ जेनरेशन 2025 में लॉन्च हो सकती है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, Apple iPhone SE सीरीज का अगला मॉडल iPhone 16 सीरीज के साथ पेश कर सकता है. यह कदम बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया जाएगा.
iPhone SE मॉडल में 6.1 इंच का नॉच डिस्प्ले होगा, जिसका मतलब है कि इसका आकार iPhone 14 और iPhone 13 जैसा ही होगा. नॉच में फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फेस आइडी सेंसर होंगे.
आइए जानते हैं कि iPhone SE के आगामी मॉडल में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह मॉडल 2022 में लॉन्च किया गया था और इसमें टच आईडी के साथ होम बटन और 4.7 इंच का डिस्प्ले है. iPhone SE में फ्लैट फ्रेम होगा, जो आ रहे iPhone 15 सीरीज मॉडल के समान हैं. वर्तमान iPhone SE में राउंड एज हैं.
iPhone SE में अभी एक ही कैमरा है. SE मॉडल में आपको iPhone 15 सीरीज जैसा दमदार डिजाइन भी मिल सकता है. इसमें USB Type-C कनेक्टर होने की संभावना है, जो कि Apple ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज में पेश किया था.
यदि आप एक बेहतरीन फोन की तलाश में हैं, तो यह फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कहे सकते हैं की येह फ़ोन iPhone 15 फ्लैगशिप सीरीज की तरहे होने वाला है.