कम हो गई iQoo Neo 7 5G की कीमत, यहां जानें नया प्राइस..

Updated : Sep 07, 2023 20:46
|
Editorji News Desk

iQoo Neo 7 5G Price reduced: iQoo Neo 7 5G लेने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छा वक्त है. इसी सील फरवरी में लॉन्च हुए इस चाइनीज स्मार्टफोन की कीमतों को कंपनी ने घटाया है. इसके दोनों वेरिएंट पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

iQoo Neo 7 5G का नया प्राइस 

फरवरी में कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. तब इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 GB + 256 GB वेरिएंट को 33,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. लेकिन अब दो हजार रुपये की छूट के बाद 8 GB + 128 GB और 12 GB + 256 GB वेरिएंट्स की नई कीमतें- क्रमश: 27,999 रुपये और 31,999 रुपये हो गई हैं. 

यहां भी क्लिक करें: लॉन्च हुआ Realme Narzo 60x 5G, यहां देखें कीमत और फीचर्स... 

iQoo Neo 7 5G के स्पेसिफिकेशंस

अगर इस फोन के स्पेशिफिकेशन की बात करें, तो iQoo Neo 7 5G में 6.78 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो  120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड फनटच OS 13 पर चलता है. iQoo Neo 7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन में ऑप्टिकिल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ मेन कैमरा 64 मेगापिक्‍सल का है. साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है. अगर इस फोन की बैटरी की बात करें, तो  इसकी 5,000 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 SoC 12 GB तक के LPDDR5 RAM और 256 GB तक की UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है और iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए RAM को 20 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन को फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है.

Price Cut

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!