iQOO Z9x भारत में लॉन्च हुआ: 6000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट वाला स्मार्टफोन

Updated : May 16, 2024 17:06
|
Editorji News Desk

iQOO ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9x लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन पहले ही चीन और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जो इसे बेहतर प्रदर्शन और कम ऊर्जा खपत प्रदान करता है. 

iQOO Z9x के कीमत और उपलब्धता

iQOO Z9x तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है: 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB. इनकी कीमत क्रमशः 12,999 रुपये, 14,499 रुपये और 15,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन -टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे में पेश किया गया है. इसे आप IQOO ई-स्टोर और Amazon.in के माध्यम से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस की सेल 21 मई से शुरू हो रही है.

iQoo Z9x के स्पेसिफिकेशन

iQOO Z9x में 6.72-इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस है. इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा है.

iQOO Z9x में 6.72-इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस है. यह डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि आप HDR10+ कंटेंट को शानदार रंगों और विवरण के साथ देख सकते हैं.

कैमरा विभाग में, iQOO Z9x में 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा है. मुख्य कैमरा f/1.8 अपर्चर और 1/2.76-इंच का सेंसर साइज के साथ आता है. यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.

iQOO Z9x क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है. यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर निर्मित है और इसमें 8 कोर हैं. यह चिपसेट बेहतर प्रदर्शन और कम ऊर्जा खपत प्रदान करता है. 

इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन महज 30 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा और इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन तक की होगी.

यह भी देखें: Motorola Edge 50 Fusion का धमाका! 25 हजार से कम में 50MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और IP68 रेटिंग

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!