भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Itel ने अपने नए 5G स्मार्टफोन, Itel P55 को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने की घोषणा की है. यह भारत में 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.
Itel P55 में 6.58 इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.यह MediaTek Dimensity 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. यह Android 12 पर आधारित Itel OS 12 पर चलेगा.
फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा होगा. सेल्फी के लिए, इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा होगा. Itel P55 में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Itel P55 की कीमत और लॉन्च की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. हालांकि Itel कंपनी ने P55 को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने की घोषणा की है.
इससे पहले भी Itel A60s और Itel P40+ लॉन्च किए गए थे जिनकी कीमत 6,499 रुपये और 8,099 रुपये है. Itel A60s की बात करें तो यह फोन यूनिसॉक SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है.
Itel P55 का मुकाबला Realme 9i, Redmi Note 11T और Poco M4 Pro जैसी स्मार्टफोन्स से होगा. ये सभी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी और 10,000 रुपये से कम कीमत की पेशकश करते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Itel P55 5G जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है. इससे पहले भी Itel के सीईओ, अरिजीत तालापात्रा ने 2023 में 5जी स्मार्टफोन के लॉन्च की तरफ इशारा किया था.
यह भी देखें : WhatsApp Channel क्या हैं और उनसे कैसे जुड़ें;जानिए सब कुछ