Moto का फोल्डेबल फोन 20,000 रुपये सस्ता! अमेज़न पर सीमित समय के लिए ऑफर

Updated : Feb 22, 2024 12:37
|
Editorji News Desk

Amazon पर चल रही Moto Days सेल में Motorola के स्मार्टफोन पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है. कई स्मार्टफोन को आप आधी कीमत पर भी खरीद सकते हो बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ. इस सेल में मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा भी शामिल है.

यदि आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. तो चलिए जानते हैं इस पर मिलने वाले ऑफर्स और डील्स के बारे में.

Motorola Razr 40 Ultra ऑफर्स:

Motorola Razr 40 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन को जबरदस्त ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. यह फोन 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब आप इसे अमेज़न इंडिया पर चल रही सेल में केवल ₹69,999 में खरीद सकते हैं.

इसके अलावा, Amex Credit Card से भुगतान करने पर 1500 रुपये तक का  इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. कंपनी इस फोन पर 19,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है.

यह भी देखें: Google Pixel 8 पर ₹10,000 की भारी छूट! जल्दी करें, यह मौका बार-बार नहीं मिलेगा

Motorola Razr 40 Ultra फीचर्स:

फोन में दो p OLED डिस्प्ले हैं. 3.6 इंच का क्विकव्यू p OLED कवर डिस्प्ले है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 plus का सपोर्ट है. साथ ही 6.9 इंच का फ्लेक्सव्यू p OLED डिस्प्ले है और इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10 plus का सपोर्ट है.

फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8+ जेन 1 प्रोसेसर है, साथ ही फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है.
इस फोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें OIS तकनीक से लैस 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है.

सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सेल का दमदार कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 3800mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.

इसमें डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP52 रेटिंग, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस जैसे कई अन्य खास फीचर्स भी दिए गए हैं.

Moto

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!