मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 में कई अद्भुत तकनीकी उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन एक प्रोडक्ट सबसे अलग है, और वह है Motorola का रिस्टबैंड स्मार्टफोन. यह एक अनोखा प्रोडक्ट है जो यूटिलिटी और कार्यक्षमता के मामले में सबसे अलग है.
पहले यह केवल एक सपना था, लेकिन Motorola ने इसे साकार कर दिया है. यह एक ऐसा फोन है जिसे आप अपनी कलाई पर बांध सकते हैं.
Motorola एक ऐसा स्मार्टफोन लाने वाला है जो पूरी तरह से आपकी कलाई पर बंध जाएगा. यह एक रोलेबल डिस्प्ले वाला लेटेस्ट डिजाइन वाला स्मार्टफोन है, जो आम स्मार्टवॉच से अलग है.
इस स्मार्टफोन के आने के बाद स्मार्टवॉच और गोप्रो जैसे प्रोडक्ट की छुट्टी हो सकती है. यह कई काम कर सकता है जो स्मार्टवॉच और गोप्रो करते हैं, और यह उनसे ज्यादा सुविधाजनक भी है.
MWC 2024 में Motorola ने एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है. अभी यह जानकारी नहीं है कि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा. यह फोन एडेप्टिव डिस्प्ले कॉन्सेप्ट के साथ आता है.
Motorola ने MWC 2024 में अपना एडेप्टिव डिस्प्ले कॉन्सेप्ट पेश किया है, जो एक अनोखे डिजाइन और फीचर के साथ आता है. यह फोन ना सिर्फ एक स्मार्टफोन है, बल्कि इसे रिस्ट बैंड की तरह कलाई पर भी पहना जा सकता है.
फोन के बारे में अभी तक अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं की इसमें 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी. यह pOLED डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल करेगा.