नए फोन की तलाश में हैं? तो Motorola का अपकमिंग G04s फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 30 मई को लॉन्च होने वाला यह फोन शानदार खूबियों से लैस है और बजट कॉन्शियस यूजर्स के लिए बिल्कुल सही है.
Flipkart पर आने वाले Moto G04s स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं. यह फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च होने वाला है और इसमें कई अच्छे फीचर्स होने की उम्मीद है. आइए, इस फोन की कुछ खास विशेषताओं पर नजर डालते हैं:
Moto G04s, Motorola का एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, 30 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है. यह फोन पहले ही अप्रैल में यूरोप में लॉन्च हो चुका है और उम्मीद है कि भारतीय मॉडल में भी समान फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंगे.
शानदार डिजाइन
Motorola के अपकमिंग फोन को चार आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया जा रहा है, और यह शानदार डिजाइन से युक्त है.
प्रभावशाली कैमरा
फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए Motorola का यह नया मॉडल एक बढ़िया विकल्प है, जिसमें 50MP का AI कैमरा, पोर्ट्रेट मोड, और ऑटोमैटिक नाइट विजन दिया जाएगा.
हल्का और पतला
यह नया Motorola फोन हल्का और स्लिम है, जिसका वजन सिर्फ 178.8 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.99mm है.
डिस्प्ले
Moto G04s को 6.6 इंच के पंच होल डिस्प्ले और 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा रहा है, इसमें Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी मौजूद है.
प्रोसेसर
UNISOC T606 octa core प्रोसेसर इस फोन को शानदार प्रदर्शन प्रदान करेगा. यह प्रोसेसर दो Cortex-A75 हाई परफॉरमेंस कोर और छह Cortex-A55 एनर्जी एफ्फिसिएंट कोर से लैस है.
दमदार बैटरी
Moto G04s में 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी है, जो 102 घंटे का मीडिया प्लेबैक, 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 22 घंटे का टॉक टाइम प्रदान करती है.