Samsung जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy M15 5G लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अभी तक फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) पर लिस्ट हो गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है.
इसके अलावा, गैलेक्सी M15 5G की बैटरी को BIS के साथ-साथ सेफ्टी कोरिया और यूरोप की डेक्रा द्वारा भी सर्टिफाइ किया गया है.
सर्टिफिकेशन के अनुसार, Galaxy M15 5G में 6000mAh की दमदार बैटरी होगी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन मार्केट में पहले से मौजूद Galaxy A15 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. Galaxy A14 5G में 50MP का मुख्य कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
कंपनी इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है, जो 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आ सकता है. फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. इसमें मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर होगा.
कैमरा की बात करें तोह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. जिसमे 50MP का मैंन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जायेगा. साथ ही सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा.
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करेगा.