दिग्ग्ज मोबाइल कंपनी नोकिया ने भारत में नया Nokia G42 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसकी सेल 15 सितंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन और नोकिया की वेबसाइट पर शुरू होगी. कंपनी ने इस 5G फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. Nokia G42 5G स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम 128 जीबी अप्शन में उपलब्ध होगा. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 90hz की डिस्प्ले होगी. कीमत की बात करें तो फोन 12,599 रुपये में लोग खरीद सकेंगे.
स्पेसिफिकेशन:
- Nokia G42 5G में 6.56 इंच की आईपीएस LCD डिस्प्ले 90hz की मिलेगी. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा है.
- प्रोसेसर Snapdragon 480+ SoC और एंड्रॉइड 13 के साथ आएगा. एंड्रॉइड 14 और 15 के अपग्रेड भी मिलेंगे .साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.
- फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. जिसे 5GB VRAM के साथ एक्सटेंड किया जा सकेगा. ये स्मार्टफोन ग्रे,पिंक और पर्पल कलर में उपलब्ध होगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.