Nothing अपने ट्रांसपेरेंट प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, और Nothing Ear Stick भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाता है. इस earbuds का लुक काफी यूनिक है, और इसका केस लिपस्टिक जैसा लगता है.
Nothing के earbuds अपने दमदार साउंड के लिए भी पॉपुलर हैं. अगर आप भी Nothing Ear Stick खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! इस समय यह ईयरबड अपने लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है. चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं.
Nothing Ear Stick, जो अपनी लॉन्च के समय ₹8,499 में बाजार में आया था, अब Flipkart पर मात्र ₹4,999 में उपलब्ध है. यानी आप इसे अपनी लॉन्च प्राइस से 3,500 रुपयह कम में खरीद सकते हैं.
लेकिन यह सौदा यहीं नहीं खत्म होता है. Flipkart इस पर कई आकर्षक बैंक ऑफर भी दे रहा है.
यदि आप इसे Citi-branded क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के माध्यम से खरीदते हैं, तो आपको दो हजार रुपये तक का अतिरिक्त छूट मिल सकती है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹2,999 हो जाएगी.
इस प्रकार, बैंक ऑफर का लाभ उठाकर, आप इसे लॉन्च प्राइस से 5,500 रुपयह कम में खरीद सकते हैं. तो देर किस बात की? यदि आप Nothing Ear Stick खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Flipkart पर जाएं और इस अद्भुत ऑफर का लाभ उठाएं.
इन earbuds का डिजाइन वाकई में अनोखा है, जो इन्हें बाजार में मौजूद अन्य earbuds से अलग बनाता है. इनका केस लिपस्टिक जैसा दिखता है और ट्विस्ट-टू-ओपन डिजाइन के साथ आता है.
Stick, 2.6mm के डायनामिक ड्राइवर्स से लैस, यह earbuds IP54 रेटिंग के साथ धूल और पानी प्रतिरोधी होने के साथ-साथ पसीने से भी बचे रहते हैं.
इनमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है, जिसके तहत कान से निकालने पर म्यूजिक अपने आप पॉज हो जाता है और वापस लगाने पर प्ले हो जाता है.
कंपनी का दावा है कि यह earbuds एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 3 घंटे तक का टॉक टाइम देते हैं. चार्जिंग केस के साथ, कुल प्लेबैक टाइम 29 घंटे और टॉक टाइम stick2 घंटे तक हो जाता है.
चार्जिंग के लिए इनमें USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. प्रत्येक ईयरबड का वजन केवल 4.4 ग्राम है. हालांकि, इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर नहीं है.