OnePlus अपनी Nord CE सीरीज में एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 5G लाने वाला है. यह फोन भारत में 1 अप्रैल 2024 को शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जाएगा.
लॉन्च से पहले फोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है. यह फोन OnePlus Nord CE3 का सक्सेसर होगा और इसकी कीमत 25,000 रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है.
OnePlus आज भारत में अपना नया 5G फोन लॉन्च करने वाला है. लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन का खुलासा कर दिया है.
OnePlus की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन के बारे में कुछ जानकारी मिली है. टीजर इमेज के द्वारा पता चल रहा है की फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा.
OnePlus ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि Nord CE 4 में Snapdragon 7 Gen 3 एसओसी प्रोसेसर होगा. यह चिपसेट Nord CE 3 में इस्तेमाल किए गए Snapdragon 782G का अपग्रेडेड वर्जन है.
यह फोन हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन पर CPH2613 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था. इससे यह पता चलता है कि फोन में सेंटर पोजिशन्ड पंच होल कटआउट सेल्फी कैमरा होगा. साथ ही फोन में AMOLED डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.
इस फोन में कैमरा लवर्स के लिए शानदार कैमरा सेटअप दिया जाएगा. फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS+EIS स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी मिलेगी.
फोन में दमदार बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन की कीमत की बात करें तो 25,000 रुपये के लगभग होने की उम्मीद है.