OnePlus Open: भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन
OnePlus अपना पहला फोल्डेबल फोन, OnePlus Open, 19 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च करेगी. वनप्लस ने टेकक्रंच डिसरप्ट 2023 में ऑफिशियली फोल्डेबल फोन के आने की जानकारी है. OnePlus के क्रिएटिव डायरेक्टर जेंग शी ने इस फोल्डेबल की घोषणा की. जो बुधवार 20 सितंबर को हुआ था.
OnePlus में 7.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी. जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होगा. जो 12GB रैम के साथ आएगा. कैमरा के मामले में, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
OnePlus ने फोल्डेबल फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में इसकी कीमत 1,20,000 रुपये के करीब बताई जा रही है. डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की टक्कर का माना जा रहा है. जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है. ऐसे में देखना होगा की वनप्लस अपनी डिवाइस की कीमत कितनी रखेगी.
यह भी देखें :Samsung Galaxy F54 5G: 108 MP कैमरा वाले फोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 6000mAh बैटरी है