OnePlus Pad Go ने 6 अक्टूबर को भारत में अपने नए किफायती टैबलेट, वनप्लस पैड गो को लॉन्च करने की पुष्टि की है. यह टैबलेट 11.61-इंच के 2K डिस्प्ले, MediaTek Helio G35 SoC, 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 5MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी है. टैबलेट 5100mAh की बैटरी से भी लैस है।
OnePlus Pad Go का पहला लुक कंपनी ने जारी कर दिया है। टैबलेट एक एल्यूमीनियम बिल्ड के साथ आता है और इसमें एक प्लेन डिज़ाइन है। टैबलेट के पीछे एक रियर कैमरा और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
वनप्लस पैड गो 6 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। टैबलेट को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा.
वनप्लस पैड गो को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। टैबलेट की कीमत ₹13,999 है।
डिस्प्ले: 11.61-इंच 2K (2000 x 1200 पिक्सल)
प्रोसेसर: MediaTek Helio G35 SoC
रैम: 3GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 5MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5100mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: OxygenOS 13 पर आधारित Android 12
अन्य फीचर्स: Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, USB Type-C
यह भी देखें: Vivo Y17s MediaTek Helio G85 SoC, 5000mAh बैटरी के साथ सिंगापुर में लॉन्च: जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन