ChatGPT हुआ और भी तेज! GPT-4o के साथ मिला बेहतर टेक्स्ट, आवाज और तस्वीरों को समझने का हुनर

Updated : May 14, 2024 13:58
|
Editorji News Desk

OpenAI ने हाल ही में 13 मई को हुए अपने स्प्रिंग अपडेट इवेंट में धूम मचा दी, जिसकी लाइवस्ट्रीम भी की गई थी. इस इवेंट में उन्होंने GPT-4o को लॉन्च करने का ऐलान किया, जो कि ChatGPT की क्षमताओं को और आगे ले जाता है.

ये मॉडल टेक्स्ट के साथ-साथ अब आवाज और इमेज को भी प्रोसेस कर सकता है, जो इसे एक बेहतरीन मल्टीमॉडल सिस्टम बनाता है.

GPT-4o: क्या है?

GPT-4o, जिसे "ओमनी" के लिए "o" कहा जाता है, लेटेस्ट आविष्कार है. ये टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो तीनों को मिलाकर काम करता है, जिससे मशीनों के साथ यूजर्स का इंटरेक्शन बेहतर होता है. OpenAI की CTO Mira Murati ने इस बात पर जोर दिया कि GPT-4o टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ने का तरीका और भी इजी और नेचुरल बना देगा.

GPT-4o उपग्रडेस वॉइस और विजन कैपेबिलिटी

GPT-4o, ChatGPT को एक नए लेवल पर ले जाता है. अब आप बोलकर भी बातचीत कर सकते हैं. जवाब देते समय बीच में रोकना भी आसान हो गया है, क्योकि ये मॉडल आपकी आवाज़ के भाव को भी समझ सकता है.

साथ ही, ये तस्वीरों या स्क्रीन पर दिख रही चीज़ों को देखकर उनसे जुड़े सवालों का जवाब भी तुरंत दे सकता है. ये नए फीचर्स ChatGPT को पहले से कहीं ज्यादा सिंपल और उपयोगी बनाते हैं.

यह भी देखें: iQOO 11 5G: फ्लैगशिप फीचर्स, अब बजट कीमत में! ₹23,000 की छूट का मौका ना गवाएं!

GPT-4o उपलब्धता

खुशखबरी! OpenAI ने अपने सबसे एडवांस AI टूल, GPT-4o को सभी के लिए फ्री कर दिया है. जी हां, आपको न तो कोई साइन-अप करना होगा और न ही कोई पैसा खर्च करना होगा. ये कदम OpenAI के इस मिशन का हिस्सा है कि वो एडवांस AI टूल्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए ताकि हर कोई इस टेक्नोलॉजी का फायदा उठा सके.

टेक्स्ट और इमेज दोनों को समझने वाला ये मॉडल आज से ही फ्री में और साथ ही ChatGPT Plus यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. Plus यूजर्स को तो 5 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट भी मिलेगी. GPT-4o को धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा. सबसे पहले टेस्टिंग के लिए एक खास टीम इसे इस्तेमाल करेगी ताकि किसी भी दिक्कत को दूर किया जा सके.

आने वाले कुछ हफ्तों में, OpenAI, ChatGPT Plus के alpha वर्जन में GPT-4o के साथ नया वॉइस मोड लॉन्च करने की तैयारी में है. डेवलपर्स को भी API के जरिए टेक्स्ट और विजन मॉडल के तौर पर GPT-4o इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी गई है.

गौरतलअलब बात ये है कि GPT-4o अपने पिछले वर्जन GPT-4 Turbo से दोगुना तेज है, आधी कीमत में काम करता है और साथ ही इसकी लिमिट 5 गुना ज्यादा है. इतना ही नहीं, OpenAI कुछ चुनिंदा पार्टनर्स को आने वाले हफ्तों में API के जरिए GPT-4o की नई ऑडियो और वीडियो क्षमताओं को इस्तेमाल करने की सुविधा भी देने वाला है.

ChatGPT

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!