Oppo की लोकप्रिय A सीरीज़ में एक नए सदस्य, Oppo A60 की एंट्री होने वाली है. यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए A59 का अपग्रेडेड वर्जन होगा और मिड-बजट सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार है.
Oppo A60 में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट होगा, जो दमदार प्रदर्शन का वादा करता है. मल्टीटास्किंग और ग्राफिक्स-हैवी एप्स चलाने के लिए भी यह फोन 8GB रैम से लैस होगा.
नया Oppo A60 Android 14 पर आधारित ColorOS 14 के साथ आएगा, जो लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन यूज़र अनुभव प्रदान करेगा.
लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि Oppo A60 के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर होंगे. Oppo A60 में मोटे बेज़ेल्स वाली HD डिस्प्ले होगी, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए बीच में एक पंच-होल कटआउट होगा.
फोन में 1604 x 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.56-इंच का डिस्प्ले होगा. टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन से पता चला है कि A60 में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी.
रिपोर्टों में दावा किया गया है कि फोन में 50MP का मुख्य रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा होगा.