खबर है कि Oppo अपना लेटेस्ट टैबलेट Oppo Pad 3 जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी, जो कि Oppo Pad 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. हाल ही में इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्चिंग डिटेल्स लीक हुई हैं. ये भी पता चला है कि यह नया टैबलेट केवल WiFi वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा.
चीन की 3C वेबसाइट पर इसे हाल में लिस्ट किया गया था, जहाँ से यह जानकारी मिली कि इसमें एक बड़ी बैटरी के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिलेगी. इस डिवाइस को OPD2404 मॉडल नंबर के साथ रजिस्टर किया गया है और इसकी जानकारी Gizmochina ने पब्लिश की है.
नए लीक से पता चला है कि Oppo का आने वाला टैबलेट बड़े 12 इंच के LCD स्क्रीन के साथ आएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ जबरदस्त स्पीड का अनुभव मिलेगा. रैम और स्टोरेज की बात करें तो, यह 8GB और 16GB LPDDR5x रैम विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है, साथ ही 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज भी मिल सकती है.
इसके कैमरे भी खास होंगे, जो वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए उत्तम रहेंगे. Oppo Pad 3 की बैटरी 9,510mAh की होगी और इसमें 67W की तेज चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल होगा. इसके पिछले मॉडल के मुकाबले कई बेहतरीन अपग्रेड्स की उम्मीद है और यह मध्यम श्रेणी के दाम में उपलब्ध हो सकता है.
भारतीय बाजार में Oppo Pad 3 के लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, कुछ लीक्स और रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि यह टैबलेट जल्द ही भारत में आ सकता है.