Oppo ने आखिरकार चीन में अपनी बहुप्रतीक्षित Reno 12 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं - Reno 12 और Reno 12 Pro. दोनों ही स्मार्टफोन शानदार फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस हैं जो निश्चित रूप से यूजर्स को आकर्षित करेंगे. आइए, इन स्मार्टफोन की खासियतों पर एक नजर डालते हैं:
OPPO Reno 12 और Reno 12 Pro विभिन्न स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हैं.
Oppo Reno 12:
12GB + 256GB: 2,699 युआन (लगभग ₹31,620)
12GB + 512GB: 2,999 युआन (लगभग ₹35,135)
16GB + 256GB: 2,999 युआन (लगभग ₹35,135)
16GB + 512GB: 3,199 युआन (लगभग ₹37,478)
Oppo Reno 12 Pro:
12GB + 256GB: 3,399 युआन (लगभग ₹39,821)
12GB + 512GB: 3,699 युआन (लगभग ₹43,336)
16GB + 512GB: 3,999 युआन (लगभग ₹46,850)
रंग विकल्प:
Reno 12: सिल्वर, ब्लैक, पीच
Reno 12 Pro: ब्लैक, पर्पल, गोल्ड
उपलब्धता:
यह डिवाइस पहले ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 31 मई 2024 को चीन में बिक्री शुरू होगी.
ध्यान दें:
यह कीमतें चीन के लिए हैं और आपके क्षेत्र में भिन्न हो सकती हैं. उपलब्धता भी क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकती है.
Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro मॉडल्स में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन लगी हुई है, जो कि 120Hz की तेज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें 240Hz की टच सैंपलिंग दर और 1200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस भी मिलती है, जो कि विजुअल्स को और भी बेहतर बनाती है.
Oppo Reno 12 Pro MediaTek Dimensity 9200+ स्टार स्पीड एडिशन पर चलता है, जबकि Oppo Reno 12, MediaTek Dimensity 8250 स्टार स्पीड एडिशन पर. दोनों ही मॉडल्स में 16GB रैम के साथ-साथ 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे यूजर्स को काफी स्पेस मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इस सीरीज में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. साथ ही, सेल्फी के शौकीनों के लिए ये फोन 50MP के फ्रंट कैमरा से लैस हैं.
इन स्मार्टफोन्स में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 80W की फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट की गई है, जो बैटरी को जल्दी चार्ज करने में मदद करती है.