एप्पल ने भारत में iPhone 15 सीरीज की प्री बुकिंग की घोषणा की जिसकी आधिकारिक बिक्री 22 सितंबर को है, इसके प्री ऑर्डर की तारीख, प्राइस ब्रेक डाउन और जानें कैसे हो सकता है ये फोन iPhone 15 आपका.
15 सितंबर से , भारत के ग्राहक आईफोन 15 प्री ऑरेडर कर सकते हैं। इसके अलावा, 15 सितंबर को 5:30 PM IST पर भारत में आईफोन 15 प्रो की बुकिंग और आईफोन 15 प्रो मैक्स बुकिंग शुरू हो गई है । दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर्स में 22 सितंबर को, बिक्री के पहले दिन लाइनों की आशंका है.
भारत में आईफोन 15 की कीमत 128GB स्टोरेज में ₹79,900 से शुरू होगी. वहीं आईफोन 15 प्लस 128GB वेरिएंट के लिए ₹89,900 में मिलेगा. 256GB और 512GB वेरिएंट में ये ₹99,900 और ₹1,19,900 में उपलब्ध होगा.
भारत में आईफोन 15 प्रो 128GB स्टोरेज के साथ ₹1,34,900 से शुरू होगा, और 1TB वेरिएंट के लिए लगभग ₹1,84,900 तक मिलेगा
इसके अलावा आईफोन 15 प्रो मैक्स ₹1,59,900 में 256GB वेरिएंट के उपलब्ध होगा और 1TB मॉडल के लिए इसकी कीमत ₹1,99,900 होगी.
भारत में आईफोन 15 टाइटेनियम के विभिन्न शेड्स में मिलेगा
जबकि 15 और 15 प्लस सं ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन, और ब्लैक जैसे रंगों का होगा.
यह भी देखें: Apple iPhone 15 vs 14: नई सीरीज में क्या-क्या बदला, जानिए प्राइस, अपग्रेड्स और फीचर्स