1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले | 120W चार्जिंग | 12GB + 512GB स्टोरेज | 32MP फ्रंट कैमरा |
50MP Sony LYT-600 मेन कैमरा | 120Hz रिफ्रेश रेट | 5,500mAh बैटरी | Android 14 |
दोस्तों, यह Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर वाला भारत का पहला फोन है - Realme GT 6T और यह आपको बेस वेरिएंट के लिए सिर्फ ₹24,999 आकर्षक ऑफर के साथ मिल जाएगा. वैसे, पिछली बार जब हमने Realme GT फोन की रिव्यू की थी, तो वह GT Neo 3t था.
यदि आप कुछ पर्सपेक्टिव चाहते हैं, तो हमारी रिव्यू भी देख सकते हैं. वैसे भी, Realme के GT फोन हमेशा परफॉरमेंस-फोकस्ड रहे हैं, तो आइए रिव्यू उसी से शुरू करते हैं.
तो सबसे पहले बात करते हैं Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के बारे में. यह प्रोसेसर TSMC 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें Adreno 732 GPU है. पिछली जनरेशन के Snapdragon 7+ Gen 2, Snapdragon 7+ Gen 3 की तुलना में 15% CPU परफॉरमेंस और 45% GPU परफॉरमेंस में इम्प्रूवमेंट हुआ है.
मैंने इस प्रोसेसर की तुलना कुछ हाई-एंड प्रोसेसर से भी की है, देखते हैं यह कैसा प्रदर्शन करता है. अगर हम इसकी तुलना Snapdragon 8 Gen 3 से करें तो इसमें Adreno 735 GPU है और Snapdragon 8 Gen 2 में Adreno 740 GPU है.
तीनो के बेंचमार्क का टेस्ट किया गया है. Antutu score में Snapdragon 7+ Gen 3 को 14 लाख 70K स्कोर मिला है, जो Snapdragon 8 Gen 2 से 2 लाख ज्यादा है और Snapdragon 8 Gen 3 से 71K ज्यादा है. हैरानी की बात है कि दोनों प्रोसेसर को बेहतर स्कोर मिला है.
Geekbench में भी Snapdragon 7+ Gen 3 का स्कोर Snapdragon 8 Gen 2 से और मल्टी-कोर में Snapdragon 8 Gen 3 से बेहतर है.
CPU Throttling में इसे 82% तक थ्रॉटल किया जाता है, 8 जेन 2 को 75% तक थ्रॉटल किया जाता है और 8 जेन 3 को 80% तक थ्रॉटल किया जाता है. इसमें 7+ Gen 3 का लगभग हरा ग्राफ भी है.
हमारे पास सबसे हाई-एंड वैरिएंट उपलब्ध है - 12GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज. लेकिन इसके तीन और वैरिएंट भी हैं - 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB. ध्यान दें कि बेस मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट में UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है. 8GB + 128GB वैरिएंट में केवल UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज टेस्ट भी किया, स्कोर काफी अच्छे रहे.
गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो मैंने BGMI खेली. इस पर Ultra HDR, Ultra सेटिंग्स पर खेल सकते हो और FPS कॉन्स्टेंट मिलता है. CODM में बस High, Max पर ही खेल पाओगे. Very High, Max पर नहीं, पता नहीं क्यों! 60fps तक चलता है, 90fps पर नहीं. आजकल के ₹20,000 वाले फोन भी 90fps पर चला देते हैं इस गेम को.
Genshin Impact भी Highest सेटिंग्स पर खेला, और मुझे 55-60fps मिल रहा था. थोड़ी देर खेलने के बाद फोन थोड़ा गर्म हो गया, लेकिन यह एक्सपेक्टेड था क्योंकि Genshin Impact एक बहुत ही डिमांडिंग वाला गेम है. इसका इनबिल्ट कूलिंग सिस्टम अच्छे से काम करता है.
दोस्तों, अब बात करते हैं इसके दूसरे बेस्ट फीचर की, जो है इसकी आंखें चौकाने वाला डिस्प्ले. कंपनी कह रही है कि इसमें आपको 6000 nits, जी हां, सही सुना आपने, 6000 nits की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलती है. जो एक बहुत ही ज्यादा क्रेजी नंबर है.
इसके अलावा, यह एक 6.78 इंच की 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. जहां आपको काफी स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. फोन के बेज़ेल्स बहुत कम है और इसकी चीन भी बहुत कम है. मजा आ गया देख कर.
अगर मैं डिस्प्ले क्वालिटी की बात करूं तो मेरे हिसाब से इस सेगमेंट में जितने भी फोन मैंने टेस्ट किए हैं, उसके हिसाब से मैं आसानी से कह सकता हूं कि यह उनमें से अब तक का सबसे अच्छा डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले पर रंग एक्सीलेंट हैं, और कंटेंट देखने में तो आपको मजा ही आ जाएगा. मैं इसमे Netflix पर Stranger Things देख रहा था और फिर से, मैं कहूंगा कि मुझे काफी अच्छा अनुभव मिला.
HDR कंटेंट भी बहुत ब्राइट और कलरफुल दिखती है. आपको YouTube पर HDR का सपोर्ट मिल जाएगा लेकिन Netflix पर नहीं मिलेगा. साथ ही इसमें आपको Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलता है. एक बात और, इसकी HBM (हाई ब्राइटनेस मोड) 1600 nits है. साथ ही, आपके फोन की सेटिंग्स में एक्स्ट्रा ब्राइटनेस मोड मिलता है जिसे ऑन करके आप अपने फोन की ब्राइटनेस को और बढ़ा सकते हैं. और हां, इसके हैप्टिक्स काफी अच्छे हैं.
Realme इसको o-haptics बोलता है और अच्छी बात यह है कि आप इसकी इंटेंसिटी को अपने हिसाब से बदल सकते हैं, फोन की सेटिंग्स में जा सकते हैं. दिल्ली में, आपको तो पता ही है कि कितनी गर्मी होती है. तो इसको मैंने सीधी धूप में चलाया और यह बहुत आसानी से दिख रहा था. डिस्प्ले डिपार्टमेंट में मुझे कोई शिकायत नहीं है. अच्छा काम करा है Realme ने.
अब बात करते हैं डिजाइन की और इस बार रियलमी ने अपने पिछले फोन की तुलना में अपनी डिजाइन फिलॉसफी थोड़ी सा बदल दी है. अगर आप Realme GT Neo 3 और Realme GT Neo 3T को देखेंगे तो वहां आपको लव-इट-या-हेट-इट एस्थेटिक मिलेगा - रेसिंग स्ट्राइप्स हैं, थोड़ा सा एक्सेंट्रिक लुक है. और अब 2 साल बाद यह GT सीरीज के फोन को वापस लेकर आयह हैं.
लेकिन इस बार मेरे हिसाब से Realme ने थोड़ा सेफ प्ले किया है ताकि यह ज्यादा दर्शकों को कैटर कर सके. देखो डिजाइन काफी सब्जेक्टिव है, किसी को पसंद आएगा, किसी को नहीं. अगर मैं अपनी बताऊं तो ठीक है. बैक साइड की बात करें तो आपको प्लास्टिक बैक मिलती है और इसका फ्रेम भी प्लास्टिक का है.
फोन में डुअल टोन लुक दिया गया है, साइड में मैट फिनिश दिया गया है और कैमरा मॉड्यूल एक ग्लॉसी स्लैब दिया गया है. इसको आप हल्का सा छू दो तो तुरंत उंगलियों के निशान छप जाते हैं. तो इसको शूट करते वक्त भी हमें काफी दिक्कत आई. साथ ही, इसके कैमरा मॉड्यूल पर काफी धूल भी इकठी हो जाती है. और इसके कैमरा मॉड्यूल की वजह से यह फोन वोब्ल बहुत करता है.
तो आप इसको केस का इस्तेमाल कर लेना जो आपको इसके डब्बे में मिल जाएगा. बाकी अगर आप फोन को होल्ड करोगे तो काफी अच्छा इन-हैंड फील आएगा. और फोन काफी प्रीमियम भी लगता है. आपको IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिलती है. यह IP68 जितना हाई तो नहीं है लेकिन प्राइस रेंज में यह बहुत सम्मानजनक है.
दोस्तों, अब बात करते हैं कैमरे की. बैक साइड पर आपको 50MP का Sony LYT-600 OIS के साथ मिलता है, साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है. और फ्रंट में आपको 32MP का Sony IMX 615 कैमरा मिलता है.
मुख्य कैमरे से शूटिंग के समय, यह ट्राई करता है की कलर्स नेचुरल साइड पर रहें, लेकिन कलर्स को थोड़ा ब्राइट कर देता है. ह्यूमन सब्जेक्ट को भी ब्राइट करता है. मुझे इसकी 2x की तस्वीरें ज्यादा पसंद आईं 1x की तुलना में.
पोर्ट्रेट मोड भी बढ़िया है. एज डिटेक्शन काफी अच्छा है और बैकग्राउंड में अच्छा बोके इफेक्ट दे देता है.
मेन और अल्ट्रा वाइड (UW) कैमरे में थोड़ा कलर शिफ्ट देखने को मिलता है.
नाइट मोड में यह तस्वीरें ठीक से क्लिक कर लेता है और तस्वीरों में डिटेल्स निकाल देता है.
वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह फोन मैक्स 4K, 60fps तक सपोर्ट करता है, और वीडियो काफी अच्छे रिकॉर्ड होते हैं, कलर्स भी अच्छे आते हैं. Ultra Steady मोड भी मिलता है, आप 1080p, 60fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं. अल्ट्रा वाइड (UW) कैमरे से भी 1080p, 30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
सेल्फी डिटेल्ड और कलरफुल आती हैं, लेकिन ह्यूमन सब्जेक्ट्स को ब्राइट कर देता है. पोर्ट्रेट मोड से भी अच्छी सेल्फी कैप्चर होती हैं. फ्रंट कैमरा से भी आप में वीडियो को 4K, 30fps में रिकॉर्ड कर सकते हो.
अब बात करते हैं सॉफ्टवेयर की. यह फोन Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है. Realme UI की बात करें तो काफी फीचर्स मिलते हैं, लेकिन थोड़े ब्लोटवेयर भी मिल जाते हैं. एयर जेस्चर फीचर भी मिलता है, जो सही से काम करता है. फोन के नाम में GT है तो सॉफ्टवेयर में GT Mode भी मिलता है, लेकिन ऑन करने के बाद कुछ खास अंतर नहीं दिखा.
एक दिक्कत जो मुझे हुई, वो था इसका WiFi, जो थोड़े समय के बाद अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाता था. ब्रांड ने फोन में 3 साल का Android Update और 4 साल का Security Update देने का वादा किया है.
दोस्तों, बैटरी भी काफी अच्छी है. फोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है. नार्मल यूजर्स फोन को एक दिन आराम से चला पाएंगे. हैवी यूज के बाद भी, जैसे बेंचमार्क रन करना, गेम्स खेलना, कंटेंट देखना, मुझे 7 घंटे का बैटरी बैकअप मिला, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) ऑन करने के बाद.
फोन में 120W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. और अच्छी बात यह है कि एडॉप्टर फोन के डब्बे में ही मिलता है. चार्जिंग स्पीड की बात करें तो मैंने इसे 0-100% चार्ज किया और यह ठीक 34 मिनट में फुल चार्ज हो गया. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) चालू होने पर idle drain सिर्फ 2% का मिला.
देखो, कुल मिलाकर, इस फोन ने तो मुझे काफी इंप्रेस कर दिया, भले ही इसकी डिस्प्ले हो, परफॉरमेंस हो या फिर इसकी बैटरी हो. अगर आपकी भी यह प्राथमिकताएं हैं तो आप इस फोन को आंख बंद करके ले सकते हैं. बाकी अगर फोन में ग्लास बैक है या फिर वेगन लेदर फिनिश मिल जाती है तो फोन थोड़ा और प्रीमियम हो सकता था.