चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज आधिकारिक रूप से अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE लॉन्च कर दिया है.
यह 2023 के GT Neo 5 SE का अपग्रेडेड वर्जन है, जो कई दमदार फीचर्स से लैस है, जिनमें 6000 निट की चमक वाला डिस्प्ले और ताकतवर Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर शामिल हैं.
आइए, आगे इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Realme GT Neo 6 SE की बिक्री अभी चीन तक ही सीमित है, लेकिन जल्द ही अन्य देशों में भी लॉन्च होने की उम्मीद है. अगर आप चीन में रहते हैं तो 17 अप्रैल से सभी चैनलों के माध्यम से यह फोन खरीद सकेंगे.
इसकी कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 1,699 युआन (लगभग ₹19,580) से शुरू होती है, जो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल के लिए 2,399 युआन (लगभग ₹27,648) तक जाती है.
Realme GT Neo 6 SE की सबसे बड़ी खूबी इसका डिस्प्ले है. यह 6.78 इंच का फ्लेक्सिबल OLED पैनल है. यह BOE की S1 ल्यूमिनेसेंट सामग्री का इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स तक पहुँच जाती है. यह इंडस्ट्री में अब तक की सबसे ज्यादा पीक ब्राइटनेस है, जो फोन को सीधी धूप में भी आसानी से पढ़ने लायक बना देती है. रियलमी जीटी नियो 6 SE की ताकत का असली राज इसके प्रोसेसर में है. इसमें नया Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट (SoC) लगा है. ये चिपसेट उसी निर्माण प्रक्रिया और आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 में इस्तेमाल किया गया है. यानी ये दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. इसके अलावा, 5500mAh की दमदार बैटरी से ये फोन पूरे दिन साथ निभाएगा. साथ ही SUPERVOOC S पावर मैनेजमेंट चिप लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ सुनिश्चित करता है. Realme GT Neo 6 SE ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस है. इसमें मुख्य सेंसर 50MP का Sony IMX882 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम है. साथ ही, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर (Sony IMX355) है. सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है.