8GB + 256 स्टोरेज | MediaTek Dimensity 7050 | AMOLED डिस्प्ले | 120Hz रिफ्रेश रेट |
67W चार्जिंग | 50MP Sony IMX890 | 5,000mAh बैटरी | Android 14 |
आज, मैं आपको इंट्रोड्यूस करवा रहा हूँ एक ऐसे फोन से, जो थोड़े समय पहले हमारे पास आया था. ये है Realme का Narzo 70 Pro और इस फ़ोन ने मुझे फर्स्ट लुक में इम्प्रेस कर दिया. क्योंकि इस कीमत पर आपको काफी समान-समान डिजाइन मिल जाएगा पर इसमें मुझे कुछ अलग लगा.
तो सबसे पहले मैं इसकी डिजाइन की बात करूँगा क्योंकि व्यक्तिगत रूप से मुझे इसका डिजाइन काफी पसंद आया. वैसे इस रंग का नाम है ग्लास ग्रीन. फोन में ग्लास बैक मिलता है आपको और इसकी ड्यूल टोन लुक निचे से फ्रॉस्टेड ऊपर से ग्लॉसी.
यह मुझे काफी पसंद आया. बाकी जो इसका फ्रेम है वो प्लास्टिक का है. लेकिन फोन को आप पकड़ोगे ना तो लगेगा कि कुछ प्रीमियम डिवाइस पकड़ा हुआ है.
एक अंकल ने तो मेट्रो में मुझसे पूछा कि आप कौन सा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आप कह सकते हैं "आई कैची" भी है.
बैक साइड पर आपके कैमरा बम्प मिलेगा और मैं आम तौर पर रिव्यू करता हूँ तो मैं केस का उपयोग नहीं करता. तो जब मैं गेमिंग करता था ना तब मुझे अनकम्फर्टेबल होता था फोन को पकड़ने में इसके कैमरा बम्प की वजह से.
मैं यही सुझाव देता हूँ कि आप इस्को केस के साथ ही इसका उपयोग करें जो फोन के साथ आता है.
देखो मेरे हाथ औसत आकार के हैं. तो मुझे एक हाथ से फोन इस्तेमाल करने में दिक्कत आई. लेकिन आपको टाइपिंग करते समय कोई दिक्कत नहीं आएगी.
टाइपिंग की बात करें तो इस फोन में जो चीज मुझे पसंद नहीं आई, वह है इसका हैप्टिक्स. यार मुझे बिलकुल नहीं अच्छे लगे. बाकी फोन के जो बटन हैं वो काफी टैक्टाइल हैं.
फोन में आपके स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं और साउंड क्वालिटी ठीक है. साउंड सेपरेशन आपको 60-40 का मिलेगा. आपको हेडफोन जैक भी मिलता है.
साथ ही इसका ईयरपीस अच्छा है, तो आपको कॉल करने के समय कोई दिक्कत नहीं आएगी और सिग्नल ड्रॉप की समस्या भी नहीं हुई.
फोन में आपको 6.67 इंच की स्क्रीन मिलती है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन की डिस्प्ले बड़ी है पर अच्छी है और आपका कंटेंट देखने में भी मजा आएगा.
साथ ही 120Hz होने की वजह से डिस्प्ले काफी स्मूथ भी है. डिस्प्ले अच्छे कलर्स भी प्रोडूस करता है क्योंकि यह एक AMOLED डिस्प्ले है.
एक बात मैंने नोटिस की कि Netflix पर HDR का सपोर्ट नहीं है, लेकिन अगर आप YouTube पर HDR कंटेंट देखेंगे तो आपको वहाँ पर HDR का सपोर्ट मिल जाएगा.
एक बात तो कहनी पड़ेगी कि फोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट है. आपको 2000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है और धूप में मुझे इसको यूज करते हुए कभी दिक्कत नहीं आई.
सेटिंग्स में आपको वीडियो एन्हांसर का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन उसको टर्न ऑन करने का बाद मुझे कुछ इतना फायदा नहीं दिखा.
इसके अलावा, इसके बॉटम में आपको चिन मिल जाती है, जो कोई डीलब्रेकर तो नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ यह चाहता हूँ कि सभी कंपनियों को अब सिमेट्रिकल बेजल्स देने चाहिए डिस्प्ले में.
फोन में जो प्रोसेसर लगा हुआ है वो आजकल इस कीमत पर आने वाले फोन में मिल जाएगा. लेकिन आपको MediaTek Dimensity 7200 जैसा बेहतर प्रोसेसर भी मिल जाएगा.
तो ये फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में मैंने बेंचमार्क चलाए और अगर मैं स्कोर की बात करें तो बाकी फोन के मुकाबले इसमें काम है. लेकिन स्कोर गंदे नहीं है अगर कम्पटीशन से तुलना करें तो कम है.
तो Antutu स्कोर इसमे 6 लाख के आसपास आया है और CPU throttling में ग्राफ हरा था, जो देखने में हमेशा अच्छा लगता है. लेकिन बेंचमार्क यह सिर्फ एक संख्या है. फ़ोन रियल लाइफ में कैसा परफॉर्म करता है वो मैटर करता है.
अगर मैं जनरल उपयोग की बात करूँ जैसे अगर आप ब्राउजिंग कर रहे हों या फिर सोशल मीडिया ऐप्स चला रहे हो तो आप स्मूथली कर सकते हो.एक आधी बारी कहीं ऐसा लगा कि फोन हल्का से 2-3 सेकेंड के लिए लैगी फील हुआ, बस.
गेमिंग की बात करें तो इसमें मैंने COD और BGMI खेली. COD में आप 60fps पर खेल सकते हैं और मुझे फ्रेम ड्रॉप का भी कोई इशू नहीं हुआ.
BGMI में भी आप इसको स्मूथ, एक्सट्रीम पर खेल सकते हो लेकिन मुझे 4-5 fps का ड्रॉप मिला वो भी कुछ कुछ सेनेराइओ में लेकिन वो भी मैनेजेबल है. इसमें आपको गेम बूस्टर मोड भी मिलता है लेकिन उसको ऑन करने के बाद भी कुछ खास अंतर नहीं दिखा.
तो इस फोन के पीछे तीन कैमरा मिलते हैं - OIS के साथ 50MP Sony IMX890 मुख्य सेंसर, इसके बाद 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है.
इन्होने इस कीमत पर हाँ अच्छा सेंसर तो दे दिया लेकिन वास्तविकता में कैसा प्रदर्शन करता है उसकी बात करते हैं.
सबसे पहली बात की हाँ सैचुरेटेड तस्वीरें खींचती हैं. वाइब्रेंट तस्वीरें होती हैं और कलर्स नेचुरल साइड पर कभी रहते ही नहीं. लेकिन फोटो में डिटेल्स जरूर होती हैं.
लेकिन लोगों को ऐसे रंग पसंद आते हैं, और मुझे भी. HDR की बात करें तो कीमत के हिसाब से ठीक है.
अल्ट्रा वाइड में आपको कलर शिफ्ट दिखेगा. प्लस तस्वीरें भी सॉफ्ट होती हैं.
सच बताऊं पोर्ट्रेट मोड मुझे इसका नी अच्छा लगा. एज डिटेक्शन बढ़िया नहीं था, लेकिन 2x ज़ूम पे आपको अच्छे पोर्ट्रेट मिल जायेंगे.
नाइट मोड इसका ठीक है डिटेल्स ले आता है तस्वीरों में. और यहाँ तक कि आपको रात में प्रो मोड भी मिलता है.
मैक्रो कैमरा मिलता है इसमे लेकिन यहाँ कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा. सैंपल आप देख ही सकते हैं.
इसपे पर मैक्स 4K 30fps में रिकॉर्ड कर सकते हैं OIS के साथ और वीडियो क्वालिटी आप देख ही सकते हैं कि इसमें भी कलर्स को बूस्ट किया जा रहा है. प्लस वीडियो भी जिटरी वाला है.
अल्ट्रा स्टेडी मोड में आप 1080p 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं.
सेल्फी इसकी मुझे अच्छी लगी क्योंकि नेचुरल स्किन टोन रखता है और बहुत ज्यादा ब्राइट भी नहीं करता. लेकिन हल्की से शार्प होती हैं सेल्फी.
वीडियो में आप 1080p 30fps रिकॉर्ड कर सकते हैं. साथ ही आपको इसमें स्टेडी मोड भी मिलता है, इसलिए इसके लिए थम्स अप.
अगर मैं कुल मिलाकर बात करूं तो इस कीमत पर आपको अच्छा कैमरा मिल रहा है.
यह फोन 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और अच्छी खबर ये है कि फोन के डब्बे में आपको चार्जर भी मिल जाता है.
फोन को लगभग 53 मिनट में 0-100% तक फुल चार्ज किया जा सकता है.
बैटरी बैकअप की बात करें तो AOD ऑन करके और रिफ्रेश रेट भी 120Hz पर सेट था. तो मैंने गेमिंग की, कंटेंट देखा और सोशल मीडिया ऐप्स चलाए तो इसने मुझे 5:30 घंटे का बैटरी बैकअप दिया.
अगर आप AOD बंद कर देते हैं तो आपको 6:30 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाएगा.
देखो मानना पड़ेगा कि Realme ने इस फोन में अच्छा काम किया है. क्योंकि फोन में आपको ज्यादा ब्लोटवेयर नहीं मिलता. दरअसल रियलमी ने एक बार कम थर्ड पार्टी ऐप्स दी हैं, जिससे मैं बहुत खुश हूँ.
वैसे क्लीन UI होने के बाद भी फोन को इस्तेमाल करने का ही अनुभव बढ़िया तो हो जाता है. फोन में आपको Android 14 मिलता है जो Realme UI 5.0 पर काम करता है.
देखो कंपनी ने इसके एयर जेस्चर फीचर के बारे में बहुत बातें की थी. और इसको अपना हाइलाइट फीचर भी बताया था. हाँ, कुछ एयर जेस्चर हैं जैसे एक है, Open an app, एक है Scroll on a page.
लेकिन मेरे टेस्ट में मुझे ये प्रैक्टिकल नहीं लगा क्योंकि ज्यादातर समय काम ही नहीं करता. इसमें एक फीचर मुझे अच्छा लगा कि आप तस्वीर में से कटआउट ले सकते हैं वो भी ऐसे होल्ड करके और सेव भी कर सकते हैं.
सेटिंग्स में आपको हार्ट रेट सेंसर का भी विकल्प मिलता है और हाँ फिंगरप्रिंट स्कैनर से मापता है लेकिन आप इस पर रिलाये नहीं कर सकते.
कंपनी ने फोन में 2 साल का Android अपडेट और 3 साल का security update देने का वादा किया है.
इस रिव्यू को मैं यहाँ समाप्त करके बोलूंगा कि डिजाइन इसका मुझे काफी अच्छा लगा. डिस्प्ले भी अच्छी लगी और कैमरा भी अच्छा है.
लेकिन यह परफॉर्मेंस बेस्ड फोन नहीं है. हाँ लेकिन, आप इस फोन को "ऑल राउंडर" कह सकते हैं....