Samsung ने भारत में ऑफ़लाइन यूजर्स के लिए A सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने Samsung Galaxy A15 5G का नया वेरिएंट ऑफलाइन मार्केट में पेश किया है. यह नया वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
इससे पहले, कंपनी ने इस फोन को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया था. आइये जानते हैं इस फ़ोन के बारे मैं.
Samsung ने अपने नए 5G फोन की कीमत 17,999 रुपये तय की है. यह फोन 13 फरवरी से ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध है. आप इसे किसी भी Samsung के ऑफिसियल रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. TheTechOutlook की रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन जल्द ही ऑनलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा.
Galaxy A15 5G मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लेस है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन Android 13 पर चलता है और OneUI 6.0 के साथ आता है. इसमें 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है.
फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए फ़ोन मैं 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.