दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं: Samsung Galaxy A35 5G और Samsung Galaxy A55 5G.
ये दोनों ही डिवाइस बड़े और स्मूथ डिस्प्ले तथा दमदार प्रोसेसरों से लैस हैं, जो किफायती दाम में बेहतर परफॉर्मेंस की तलाश करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
Samsung Galaxy A35 5G और A55 5G कई मामलों में काफी समान हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स बड़ा 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले प्रदान करते हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे बेहतरीन यूजर एक्सपीरिएंस मिलता है.
ये फोन Samsung के Exynos प्रोसेसरों द्वारा संचालित हैं, A35 5G में Exynos 1380 है और A55 5G में अपग्रेडेड Exynos 1480 प्रोसेसर है. दोनों फोन 6GB से 12GB तक रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आते हैं.
दोनों मॉडलों के कैमरा सिस्टम में थोड़ा अंतर है. Galaxy A35 5G में ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर है.
सेल्फी के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरा 13MP का है. Galaxy A55 5G अल्ट्रा-वाइड सेंसर को 12MP और फ्रंट-फेसिंग कैमरा को 32MP के हायर रिज़ॉल्यूशन में अपग्रेड करता है.
दोनों फ़ोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Samsung के OneUI 6 पर चलते हैं, जो आने वाले चार Android वर्ज़न अपग्रेड और पाँच साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ एक्सटेंडेड सॉफ़्टवेयर सपोर्ट का वादा करता है.
ये फ़ोन 25W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5000mAh की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस हैं. (चार्जर अलग से बेचा जायेगा)
अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और IP67 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग शामिल हैं.
अभी तक Samsung ने आधिकारिक रूप से ना तो Samsung Galaxy A35 5G की भारत में कीमत बताई है और ना ही Samsung Galaxy A55 5G की.
कंपनी फोन की बिक्री की तारीख, जो कि 14 मार्च है, के आसपास ही इनकी कीमतों का खुलासा कर सकती है. ये फोन Samsung शॉप, Samsung स्टोर्स और अन्य ऑथॉरिज़ेड रिटेलर्स के यहां मिलेंगे.