Samsung ने भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया है, जिसमें उन्होंने Samsung Galaxy M14 4G को शामिल किया है. यह नया हैंडसेट अप्रैल 2023 में लॉन्च किए गए 5G-सक्षम Galaxy M14 का साथ देता है.
5G की कमी और अन्य फीचर अंतर को देखते हुए, Samsung Galaxy M14 4G की भारत में कीमत कम है. आइए अब इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और फीचर्स पर करीब से नजर डालते हैं.
Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन भारत में दो आकर्षक रंगों - आर्कटिक ब्लू और सफायर ब्लू में उपलब्ध है. आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे दो स्टोरेज विकल्पों में खरीद सकते हैं:
4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल सिर्फ ₹8,499 में और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹11,499 में मिलता है.
Samsung Galaxy M14 4G एक बड़े 6.7 इंच के PLS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो Full HD+ रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट लगा है.
मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन 6GB तक रैम और स्टोरेज के लिए 128GB तक की स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी का अपना OneUI 5.1 यूजर इंटरफेस दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5000mAh की बड़ी बैटरी और यह 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.