क्या आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो शानदार फीचर्स से भरपूर हो और आपके बजट में भी फिट हो? तो Samsung Galaxy S23 FE आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जो आपको मल्टीटास्किंग और स्टोरेज के लिए पर्याप्त जगह देता है. साथ ही आपको इस पर काफी शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन लॉन्च के बाद से ही अपनी शानदार खूबियों के लिए चर्चा में है. 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस फोन को अब आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से 29% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह तो कमाल ही है, लेकिन Flipkart यहीं नहीं रुकता. फोन की खरीद पर 50 हजार रुपये तक का शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि यदि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो Galaxy S23 FE को महज 9,999 रुपये में घर ले जा सकते हैं.
Galaxy S23 FE में 6.4 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. 1,450 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ यह डिस्प्ले धूप में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी इस फोन में दिया गया है.
फोन में Exynos 2200 चिपसेट दिया गया है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Galaxy S23 FE Android 14 बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है.