कम बजट में तगड़े फीचर्स वाला ब्रांडेड स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यही सही समय है. दरअसल Samsung अपने कुछ बेहतरीन हैंडसेट को 6499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बेच रहा है. ये ऑफर फेस्टिव सीजन सेल से पहले Galaxy M और Galaxy F सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है.चलिए जानते हैं इन फोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
Samsung Galaxy M04 की कीमत 11999 रुपये है. कंपनी इस पर 46% का डिस्काउंट दे री है. जिसके बाद Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन को मात्र 6499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन पर 6150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होने पर ही इसे अवैल कर पाएंगे. स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है.वहीं 50MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है. साथ ही 5000mAh की बैटरी भी दी गई है.
Samsung Galaxy M13 को 9199 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. फोन की मूल कीमत ₹14,999 रुपये है. इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, फुल HD+ डिस्प्ले और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 8,700 रुपये तक की छूट
दी जा रही है.
Galaxy F13 को 9,199 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. जो एक शानदार डिस्काउंट ऑफर है. फोन की मूल कूीमत 14, 999 रुपये है. वहीं ये ₹ 6700 के एक्सचेंज ऑफर में भी दिया जा रहा है. फोन में 6.6 फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 6000mAh की बैटरी के साथ 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है. Galaxy F13 में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है
यह भी देखें: ₹5000 की फ्लाइट टिकट फ्री, इस App से करें रिचार्ज; Vi का धांसू ऑफर