TikTok, जो दुनिया भर में लोकप्रिय है, भारत में बैन होने के बाद वापसी के लिए नए रास्ते तलाश रहा है. चाइनीज कंपनी ByteDance, जो TikTok का मालिकाना हक रखती है, लगातार भारतीय बाजार में वापसी करने के प्रयास कर रही है.
इस बीच, कंपनी द्वारा एक नए ऐप पर काम करने की जानकारी सामने आई है. यह ऐप एक फोटो शेयरिंग ऐप होगा, जिसके माध्यम से यूजर्स फोटो शेयर कर सकेंगे.
Instagram की तरह ही, Tiktok भी अब फोटो शेयरिंग फीचर ला रहा है. यह फीचर Tiktok की मेन ऐप से कनेक्ट होगा, और यूजर्स को नोटिफिकेशन भी मेन ऐप पर ही मिलेंगे. यह फीचर यूजर्स को एक-दूसरे से कनेक्ट होने में मदद करेगा.
एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, Tiktok जल्द ही अपना एक नया फोटो ऐप लॉन्च करने वाला है. Tiktok के मौजूदा ऐप में मिले कुछ कोड से यह खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि यह ऐप Instagram को टक्कर देने के लिए लाया जाएगा.
यह नया ऐप Tiktok के मौजूदा ऐप से काफी अलग होगा. इसमें यूजर्स को फोटो शेयर करने के लिए नए और अनोखे फीचर्स मिलेंगे. यह खबर Meta और Instagram के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि Tiktok पहले से ही इन दोनों प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर दे रहा है.
फ़िलहाल इस एप्प को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है की कंपनी इस एप्प की घोषणा जल्द ही कर सकती है.
भारत में यह एप्प का लॉन्च होना मुश्किल है क्योंकि TikTok को भारत में करवाई के बाद बैन कर दिया था. जबसे यह एप्प भारत में वर्क नहीं करती.