Vivo V30 और V30 Pro आज हुए लॉन्च, जानिए इनमें क्या होगा खास

Updated : Mar 07, 2024 16:00
|
Editorji News Desk

Vivo V30 और Vivo V30 Pro आज भारत में लॉन्च हो गए हैं. दोनों स्मार्टफोन अपनी कैमरा क्षमताओं के लिए चर्चा में हैं. इनमें Zeiss को-इंजीनियरिंग कैमरा सेंसर दिए गए हैं. Zeiss लेंस पहले Vivo के प्रीमियम फोन में दिए जाते थे, लेकिन यह पहली बार है जब Zeiss लेंस मिड-बजट स्मार्टफोन में दिए जा रहे हैं.

Vivo V30 प्राइसिंग

Vivo V30 के बेस वैरिएंट 8GB + 256GB की कीमत ₹33,999 है, जबकि Vivo V30 Pro के बेस वैरिएंट 8GB + 256GB की कीमत ₹41,999 है. दोनों स्मार्टफोन को आप Flipkart और अन्य रिटेल चैनल पर खरीद सकते हैं.

यह भी देखें: Realme 12+ 5G: स्पीड, स्टाइल और किफायती दाम, क्या सही है ये नया स्मार्टफोन?

Vivo V30 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2800×1260 है. यह डिस्प्ले HDR10+ और 2800 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है. 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का बोकेह सेंसर है साथ ही सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन Android 14 बेस्ड आउट-ऑफ-द-बॉक्स Funtouch OS पर काम करता है.

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसका 2,800×1,260 पिक्सल रेजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट आपको शानदार देखने का अनुभव प्रदान करता है. 

फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दमदार परफॉर्मेंस के लिए मौजूद है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है - 8GB + 256GB और 12GB + 512GB. 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP Sony IMX920 का प्राइमरी OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Sony IMX816 का पोर्ट्रेट कैमरा है साथ ही सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

 यह फोन Android 14 बेस्ड आउट-ऑफ-द-बॉक्स Funtouch OS पर काम करता है. फोन 5000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!