चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस साल भारत में Y200-सीरीज़ के तहत एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y200 Pro 5G होगा.
Vivo Y200 Pro 5G को लेकर कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई हैं. कंपनी जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo Y200 Pro 5G लॉन्च कर सकती है.
नई जानकारी के अनुसार, बीआईएस ने Vivo के एक नए स्मार्टफोन को मंजूरी दे दी है. यह फोन V2401 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. माना जा रहा है कि यह Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन है.
यह वही फोन है जिसे Vivo Y200 Pro 5G ब्रांडिंग के साथ गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट और ब्लूटूथ एसआईसी सर्टिफिकेशन पर देखा गया था.
Vivo Y200 Pro 5G के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन का मॉडल नंबर V2401 हो सकता है.
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में V2303 मॉडल नंबर का भी जिक्र किया गया है. बता दें कि V2303 मॉडल नंबर Vivo V29e से जुड़ा है, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था.
इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Vivo Y200 Pro 5G, Vivo V29e का ही अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
Vivo V29e स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है. इसका 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले गजब का व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है.
कैमरा के मामले में ये डिवाइस 64MP और 8MP के मेन कैमरा सेटअप के साथ आता है, और सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा है.
Vivo V29e में 5000mAh की बैटरी और 44w की फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी है, जो पूरे दिन चलने की गारंटी देती है. इसे तुम आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में चुन सकते हो. और हां, ये फोन Android 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पे चलता है.