WhatsApp यूजर्स काफी दिनों से चैट का बैकअप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर नहीं लेने को लेकर परेशान रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब जल्द ही WhatsApp में एक खास फीचर आने वाला है. इसके तहत यूजर्स एंड्रॉयड से आईफोन में चैट्स ट्रासफर कर सकेंगे. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS के लिए जारी किए गए WhatsApp के बीटा वर्जन 22.2.74 में एंड्रॉयड से iOS में चैट ट्रांसफर करने का रेफ्रेंस मिला है.
कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं. इस स्क्रीनशॉट में इंपोर्ट चैट हिस्ट्री का फीचर देखा जा सकता है. ये फीचर हालांकि अभी बीटा टेस्टर्स के लिए पेश नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही ये बीटा टेस्टर्स के लिए आ सकता है.
चैट इंपोर्ट करने का प्रोसेस क्या होगा ये साफ नहीं है. पिछले साल भी WhatsApp एक बीटा वर्जन में iOS से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर करने का फीचर स्पॉट किया गया था.
चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
एंड्रॉयड से आईफोन में WhatsApp चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए USB Type C टू लाइटनिंग केबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा भी सपोर्टिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत हो सकती है.
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने के लिए ऐपल का Move to iOS ऐप भी अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना पड़ सकता है. इस फीचर के आ जाने से लोगों को आईफोन से स्विच करने में काफी आसानी होगी.
और पढ़ें- ₹30000 तक महंगी हुईं Maruti Suzuki की कारें, Best Selling कारों पर ज्यादा मार, देखें नई रेट लिस्ट
WhatsApp चैट हिस्ट्री को iOS से Android डिवाइस में लॉन्च करने की खूबी पहली बार सैमसंग फोन्स में आया था. इसे अगस्त में लॉन्च किया गया था. उसके बाद अक्टूबर में गूगल पिक्सल फोन में भी यह फीचर आया था.