Whatsapp News Feature: व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को ग्रुप के सभी यूजर्स के किसी भी मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देगा. यह मॉडरेशन फीचर व्हाट्सएप अपने कंपीटेटिव टेलीग्राम को टक्कर देने लिए ला रहा है. अब तक ऐसी सुविधा टेलीग्राम अपने यूजर्स को दे रहा है.
दरअसल, WABetaInfo की ओर से शेयर किया गया एक स्क्रीनशॉट में दिखा दे रहा है कि एक ग्रुप एडमिन द्वारा हटाया गया मैसेज प्लेसहोल्डर टेक्स्ट दिखाता है जो कहता है कि "यह एक ग्रुप एडमिन की ओर से हटा दिया गया था." गौरतलब है कि व्हाट्सएप का ये नया फीचर अभी भी ट्रायल बेस पर है.
यह फीचर व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को कंटेंट मॉडरेशन पावर देगा, जिससे व्हाट्सएप ग्रुप्स पर फेक न्यूज, उत्पीड़न या हानिकारक कंटेंट के प्रसार को रोका जा सके. अब तक, ग्रुप एडमिन ग्रुप चैट से किसी मेंबर को हटा सकते थे, लेकिन उसकी ओर से शेयर किए गए कंटेंट को नहीं. हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ग्रुप एडमिन भी पुराने मैसेज को डिलीट कर पाएंगे या नहीं.