Xiaomi अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन 14 Civi को 12 जून को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह फोन पहले ही चीन में Civi 4 Pro के नाम से लॉन्च हो चुका है और अब भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है.
हाल ही में, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने Xiaomi 14 Civi के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लीक कर दी हैं, जिससे फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है. यह फोन चीन में पहले से ही लॉन्च हो चुके Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा.
रिटेल बॉक्स से मिली जानकारी के अनुसार, Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन में Leica ब्रांडेड 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा होगा. इसके साथ ही, 32 मेगापिक्सेल के दो सेल्फी कैमरे भी दिए जाएंगे, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव प्रदान करेंगे.
फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा. दमदार प्रदर्शन के लिए इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 4700mAh की बैटरी मिलेगी. फोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा: क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक.
कीमत की ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है, लेकिन अनुमान है कि यह 50,000 रुपये से कम होगी. अन्य डिटेल्स के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह Xiaomi Civi 4 Pro के समान ही होंगे.
Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक शानदार डिस्प्ले और कैमरा वाले फोन की तलाश में हैं. यह फोन 6.55 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 nits की पीक ब्राइटनेस है.
डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन भी मिलता है. फोन में दमदार Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे Adreno 735 GPU के साथ जोड़ा गया है. यह फोन 12GB तक LPPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए, Xiaomi Civi 4 Pro में Leica Summilux लेंस के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल के दो फ्रंट कैमरे हैं.
फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी है. यह फोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान करता है.