Xiaomi ने भारतीय बाजार में धूमधाम से अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों फोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसके ऊपर कंपनी का अपना कस्टम HyperOS दिया गया है.
दमदार स्पेसिफिकेशन्स, शानदार डिस्प्ले और बेहतर कैमरों से लैस ये दोनों स्मार्टफोन फ्लैगशिप मार्केट में अपनी धाक जमाने को तैयार हैं.
Xiaomi 14
12GB+512GB: ₹69,999
Xiaomi 14 Ultra
16GB+512GB: ₹99,999
ये दोनों फ़ोन शानदार डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें हाई पीक ब्राइटनेस और फास्ट रिफ्रेश रेट्स हैं. दोनों ही फोन शानदार डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें हाई पीक ब्राइटनेस और फास्ट रिफ्रेश रेट हैं.
Xiaomi 14 में 6.36 इंच का LTPO OLED पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. वहीं, Xiaomi 14 Ultra और भी बेहतर 6.73 इंच LTPO AMOLED पैनल के साथ आता है, जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक पहुँचा सकता है.
दोनों ही मॉडलों में सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus (14) और Shield Glass (14 Ultra) का इस्तेमाल किया गया है.
दोनों ही फोन्स के कैमरा सिस्टम में काफी सुधार हुआ है, दोनों में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. लेकिन Xiaomi 14 Ultra अपने कैमरा के साथ और आगे निकल जाता है.
जहां Xiaomi 14 में 50MP के तीन सेंसर हैं - एक बड़ा वाइड सेंसर, एक 3.2x टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस - वहीं 14 Ultra का मेन कैमरा अपग्रेडेड वैरिएबल अपर्चर, 1-इंच का बड़ा सेंसर और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के साथ और दमदार है.
दोनों फोन में 3.2x टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर कॉमन हैं, लेकिन 14 Ultra को एडिशनल 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का फायदा मिलता है. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मॉडलों पर सभी रियर कैमरों में 50MP रेजोल्यूशन दिया गया है.
Xiaomi 14 में 4,610mAh की बैटरी है जो 90W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, बड़ी स्क्रीन वाले Xiaomi 14 Ultra में 5,000mAh की ज़्यादा क्षमता वाली बैटरी दी गई है, लेकिन यह भी 90W की ही वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
जहाँ तक वायरलेस चार्जिंग की बात है, तो बेस मॉडल Xiaomi 14 में 50W का सपोर्ट मिलता है, जबकि 14 Ultra में ये स्पीड 80W तक बढ़ा दी गई है.