MTNL अपने यूजर्स (Users) के लिए बेहद खास प्लान उपलब्ध (Providing amazing benefits) करा रहा है जिसकी कीमत महज 141 रुपये है. इस प्लान Plan की खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी (Valadity) 365 यानी पूरे एक साल के लिए है.
बेहद सस्ता होने के साथ ही इस प्लान में शुरुआती 90 दिनों में हर दिन एक जीबी Data दिया जाएगा. अगर यूजर्स MTNL के ही नंबर पर कॉल करेंगे तो उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) का बेनेफिट मिलेगा जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर 200 मिनट्स फ्री मिलेंगे. अनिलिमिटेड कॉलिंग का प्लान खत्म होने पर यूजर्स को 25 पैसे प्रति मिनट की दस से कॉलिंग चार्ज कराना होगा जो सिर्फ 90 दिनों के लिए एप्लीकेबल होगा.