मुंबई की एक 65 वर्षीय महिला साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गई. दरअसल, मुंबई के अंधेरी इलाके की रहने वाली पीड़िता के पति के फ़ोन पर एक मैसेज आया था जिसमे लिखा हुआ था कि बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा. उसजे साथ ही एक नंबर भी दिया हुआ था.
ये भी देखें: Airtel ने 235 नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस, देखिये लिस्ट !
पीड़िता ने बताए गए नंबर पर फोन किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने अपने आप को अडानी इलेक्ट्रिसिटी का एम्प्लोयी बताया जिसके बाद उसने महिला को 'टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट' ऐप डाउनलोड करने को कहा. थोड़ी देर बाद पीड़िता को रुपये के लेनदेन के बारे में तीन मैसेज आते हैं जिसमे पहली बार में करीब 4.62 लाख, दूसरी बार में 1.39 लाख और तीसरी बार में 89,000 रुपये उसके खाते से डेबिट हो गए. कुल मिलकर 6,91,859 रुपये डेबिट हुए.
एसबीआई फ्रॉड मैनेजमेंट टीम ने पीड़िता से संपर्क किया और हाल के लेन-देन के बारे में पूछा, जिस पर उसने अपनी तरफ से लेन-देन से इनकार कर दिया. पीड़िता ने अंधेरी थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.