मुंबई की एक महिला के साथ ऐसी साइबर ठगी हुई जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जायेंगे. इस ठगी का तरीका सच मे हैरान कर देने वाला है. दरअसल एक महिला ने पैकर्स ओर मूवर्स का फ़ोन नंबर गूगल से निकाल कर उन्हें फ़ोन किया और अपने घर का सामान शिफ्ट करने के लिए बुलाया.
कुछ समय बाद 4 लोग आये जिसमें से एक ने उनसे 2500 रुपये लिए और बाकि के टीवी उठाकर चल दिए. महिला को ये बिलकुल सामान्य ही लगा पर जब उनमे से कोई वापस नहीं लौटा तो महिला को शक हुआ. काफी देर हो जाने के बाद महिला को एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हुई है.
ये भी देखें: Xiaomi की Republic Day सेल शुरू, ऐसे ऑफर्स फिर नहीं मिलेंगे
पर आखिर ऐसा हुआ कैसे? अक्सर हम कोई भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं. यहीं पर स्कैमर्स अपना गेम खेलते हैं. बहुत मामलों में सर्च में दिखाया गया नंबर गूगल मैप्स से लिया जाता है. स्कैमर्स गूगल मैप्स पर Suggest an edit का ऑप्शन इस्तेमाल करके वहां अपना नंबर डाल देते हैं. बस फिर क्या ! जो भी अगली बार कस्टमर केयर का नंबर सर्च करेगा उसे स्कैमर का नंबर ही दिखाई देगा.
ऐसा ही मुंबई में रहने वाली महिला के साथ हुआ. जिसमे स्कैमर्स ने उनसे पैकर्स ओर मूवर्स कंपनी बन कर बात की और घर आ कर पैसे और सामान ले उड़े. पीड़िता ने इस मामले की जानकारी भोईवाडा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी देखें: Google Grogu: गूगल एक ट्रैकर डिवाइस ला सकता है, Apple के AirTag जैसे होंगे फीचर्स !
अगर आप को कभी किसी नंबर की ज़रुरत पड़े तो उसे गूगल के सर्च रिजल्ट्स से नही बल्कि आधिकारिक वेबसाइट से लें.