दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को एक ट्वीट से सबको चौंका दिया। Elon ने ट्विटर पर एक पोल किया है और पूछा है की क्या आपको एडिट (Edit) बटन चाहिए?
बता दें हाल ही में Elon Musk ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
ट्विटर पर यूजर्स लम्बे समय से एडिट बटन की मांग कर रहे हैं पर ट्विटर ने अभी तक एडिट बटन यूजर्स को नहीं दिया है. ऐसा इस लिए भी है क्यूंकि यही ट्विटर की खासियत है. एक बार जो ट्वीट कर दिया मतलब कर दिया। इसमें बाद में बदलाव करके ट्वीट कर अर्थ नहीं बदल सकते.
Elon के पोस्ट पर ट्विटर के CEO ने ट्वीट करते हुए लिखा ''इस पोल के नतीजे अहम होंगे. कृपया ध्यान से वोट करें''.
बता दें ट्विटर ने 1 अप्रैल को ट्वीट किया था की हम एडिट बटन पर काम कर रहे हैं. पर वह सिर्फ एक मज़ाक था जिसे शायद Elon Musk ने सीरियसली ले लिया.