एलन मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर अगले सप्ताह वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू करेगा. इस बार अकाउंट के हिसाब से अलग-अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक दिए जायेंगे.
ट्विटर के सीईओ ने कहा कि कंपनियों के लिए "गोल्ड चेक", सरकारी खातों के लिए ग्रे टिक और व्यक्तियों के लिए मौजूदा नीला टिक जारी किया जायेगा, चाहे वे सेलिब्रिटी हों या नहीं.
ये भी देखें: Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, देखें डिटेल्स
इसके अलावा मस्क ने कहा कि वेरिफिकेशन बैज देने से पहले एकाउंट्स को "मैन्युअल रूप से वेरीफाई किया जायेगा.
मस्क ने इस कदम को "दर्दनाक, लेकिन आवश्यक" कहा. बता दें पुराने सिस्टम में बहुत से लोग ब्लू टिक का गलत इस्तेमाल कर रहे थे जिसके बाद मस्क ने $8 प्रति माह वाली ट्विटर ब्लू सेवा को रोक दिया था. इसके बाद 29 नवंबर को फिर से लॉन्च किया जाना था. मस्क ने ये टाइम लाइन को एक्सपैंड कर दिया था जिसके बाद अब इसे 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है.
ये भी देखें: Twitter पर मिलेंगे WhatsApp के फीचर्स? जानिए मस्क ने ऐसा क्यों कहा