सुसान वोज्स्की ने YouTube के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन यूट्यूब के नए CEO होंगे. वोज्स्की ने रिजाइन करते हुए कहा कि वह "परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत परियोजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं.
ये भी देखें: Scooty Number: स्कूटी के नंबर के लिए मची होड़, बोली पहुंची एक करोड़ के पार
बता दें वोज्स्की, 2014 में YouTube की CEO बनी थी, इससे पहले वह Google में एड प्रोडक्ट्स की सीनियर वाईस प्रेजिडेंट थी. वह Google की शुरुआती कर्मचारियों में से थीं और लगभग 25 वर्षों से पैरेंट कंपनी Alphabet Inc के साथ हैं.
स्टैनफोर्ड स्नातक मोहन, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम किया है और 2008 से गूगल के साथ हैं. मोहन 2015 से YouTube के मुख्य उत्पाद अधिकारी के रूप में भी काम कर रहे हैं.