नेटफ्लिक्स ऐड सपोर्टेड प्लान्स को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स 1 नवंबर को नए ऐड सपोर्टेड प्लान्स को एक साथ कई देशों में लॉन्च कर सकता है. कथित तौर पर योजनाओं को पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी देखिये: Android 14 में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी; जानिये क्या होगा फायदा
सीएनईटी (CNET) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा था कि "ऐड सपोर्टेड प्लान्स को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है". नेटफ्लिक्स ने पहले पुष्टि की थी कि नए ऐड सपोर्टेड प्लान्स वर्ष के अंत से पहले लाइव हो सकती हैं.
बता दें नेटफ्लिक्स के कॉम्पिटिटर डिज़नी प्लस भी दिसंबर 8 को अपने नए प्लान्स को पेश करने के लिए तैयार है. ऐसे में 1 नवंबर की रिपोर्ट की गई तारीख से नेटफ्लिक्स को महीने भर का लाभ मिल सकता है.
ये भी देखें: इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp; जानिए क्या है वजह
ध्यान देने वाली बात यह है कि नेटफ्लिक्स को एक पिछले एक दशक में पहली बार सब्सक्राइबर्स का लॉस हुआ था. तब जाकर कंपनी ने यह बताया था कि अब वह सस्ते ऐड सपोर्टेड प्लान्स पर काम करेगी.
नई किफायती योजनाओं के अलावा, नेटफ्लिक्स का लक्ष्य यूजर्स से पासवर्ड शेयर करने के लिए शुल्क लेना भी है. पासवर्ड-शेयरिंग से एक नेटफ्लिक्स यूजर अपनी आईडी को कई अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकता है. जबकि यह नेटफ्लिक्स को आंतरिक रूप से बहुत नुक्सान पहुंचा रहा है.