नेटफ्लिक्स (Netflix) कुछ देशों में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स (Subscription Plans) की कीमतों में कटौती कर रहा है. रायटर्स कि एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स के सामने कड़ा कम्पटीशन और उनकी कम होती स्पेन्डिंग्स की वजह से ये कदम उठाया गया है. इससे नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि उसके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे.
बता दें प्लान्स के रेट में कटौती की खबर आने के बाद से ही कंपनी का स्टॉक की वैल्यू लगभग 5 प्रतिशत गिर गयी है.
ये भी देखें: Zomato Everyday: जोमाटो में मिलेगा घर का बना सस्ता खाना, शुरू हुई ये सर्विस !
सबसे पहले इस खबर को रिपोर्ट करने वाले वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक कीमतों में कटौती मिडिल ईस्ट के कुछ देशों, सब-सहारा अफ्रीकन, लैटिन अमेरिका और एशिया में हुई है.
नेटफ्लिक्स, जो 190 से अधिक देशों में संचालित होता है, अमेरिका और कनाडा के बाजारों में पहले ही बहुत कामयाब है और अब नए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है.