पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने साल के पहले क्वार्टर में 2 लाख सब्सक्राइबर खो दिए हैं. ऐसा 10 साल में पहली बार हुआ है की नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स कम हुए हों. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने दूसरे क्वार्टर को लेकर भी चिंता जताई है. कंपनी के अनुसार आने वाले क्वार्टर में 20 लाख सब्सक्राइबर्स और कम हो सकते हैं.
बता दें नेटफ्लिक्स ने रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस में अपनी सर्विसेज बंद कर दी थी जिससे 7 लाख सब्सक्राइबर्स प्लेटफार्म से कम हो गए थे. साथ ही नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयरिंग की दिक्कत से भी जूझ रहा है. एक ही सब्सक्रिप्शन को कई सारे लोग इस्तेमाल करते हैं जिससे नए यूजर्स नहीं जुड़ पाते. इससे यूजर काउंट तो कम होता ही है साथ ही रेवेन्यू भी कम हो जाता है.
इसके अलावा नेटफ्लिक्स के Co founder & Co-CEO रिड हास्टिंग (Reed Hastings) ने बताया की वे नेटफ्लिक्स में Advertisement के साथ सब्सक्रिप्शन के दाम घटाने पर भी विचार कर रहे हैं.
जैसे ही नेटफ्लिक्स ने अपने पिछले क्वार्टर के रिजल्ट्स घोषित किये, नेटफ्लिक्स के स्टॉक्स के दाम 26% कम हो गए हैं.