Netflix जल्द ही भारत में यूजर्स के लिए एक सुपर अफोर्डेबल एड-बेस्ड प्लान (Ad-Based Plans) लेकर आने वाला है. नए यूजर्स को जोड़ने और मौजूदा यूजर्स को बनाए रखने के लिए कंपनी एड-बेस्ड प्लान का प्रयोग कर रही है. यह योजना पहले से ही कई देशों में उपलब्ध है और अब इसे भारत में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी देखें: ट्विटर अब नहीं रहेगा फ्री, सभी Twitter यूजर्स को देना पड़ सकता है चार्ज
वर्तमान में नए एड-बेस्ड प्लान फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इटली, जापान, मैक्सिको, कोरिया, स्पेन, यूके और यूएस में उपलब्ध है.
नेटफ्लिक्स के अनुसार एड-बेस्ड प्लान में हर घंटे लगभग 4 से 5 मिनट का विज्ञापन देखना पड़ेगा. धयान देने वाली बात ये है कि भारत में नेटफ्लिक्स का मोबाइल ओनली प्लान केवल 179 रुपये प्रति माह से शुरू हो जाता है, और नेटफ्लिक्स का सबसे प्रीमियम प्लान फिलहाल भारत में 649 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है. वहीं यूएस में एड-बेस्ड प्लान की कीमत करीब $6.99 प्रति माह है जो लगभग 550 रुपए के बराबर है.
ये भी देखें: Twitter Official Label: ट्विटर लाया ऑफिसियल लेबल; इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
बता दें ऐड बेस्ड प्लान में कुछ रिस्ट्रिक्शन भी होंगी. इन यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर मौजूद सभी टाइटल्स का एक्सेस नहीं मिलेगा. लेकिन नेटफ्लिक्स के सभी ओरिजिनल कंटेंट को देखा जा सकेगा.